#CBI अफसर रिश्वत लेते गिरफ्तार | EMS TV 20-May-2024 नर्सिंग घोटाले की जांच में खुद सीबीआई के अफसर ही रिश्वत लेते धरे गए हैं । राहुल राज नाम के सीबीआई निरीक्षक नर्सिंग कॉलेज के संचालक से सही रिपोर्ट पेश करने की एवज में 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी । जिसकी शिकायत कॉलेज संचालक ने सीबीआई के आला अफसरों से की । कॉलेज संचालक की शिकायत पर दिल्ली के सीबीआई अफसरों ने अपने ही डिपार्टमेंट के निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एनएसयूआई मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने बताया कि उनके द्वारा लगातार नर्सिंग घोटाले को लेकर शिकायत की जा रही थी । इतना ही नहीं नर्सिंग कॉलेज के साथ सीबीआई के अफसर की शिकायत भी उनके द्वारा की गई थी इसके बाद यह कार्रवाई की गई है । इससे साफ जाहिर होता है कि अब जांच एजेंसियां भी पाक साफ नहीं रही है । #mpnews #bhopalnews #crime_news #socialmedia #congress #narsinghcollege #nursingscams #EMSTVLIVE #HINDINEWS #MP #Politics #public