#EMSTVLIVE #HINDINEWS #MP #Politics #public सोशल मीडिया के लिए रील बनाने लगाई गई छलांग मौत की छलांग साबित हुई। जबलपुर के धनवंतरी नगर इलाके का रहने वाला एक युवक अपने दोस्तों के साथ नर्मदा में डुबकी लगाने गया हुआ था। इसी बीच उसने रील बनाने के लिए नर्मदा में छलांग लगाई ।काफी देर की खोजबीन के बाद उसकी लाश ही नर्मदा से बाहर निकल पाई। नगर निगम का संभाग क्रमांक 4 कार्यालय एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रहा है। निगम कार्यालय द्वारा खुलकर रिश्वत की मांग की गई है। पीड़ित रोहित द्वारा अपने बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए समाधान अस्पताल में संपर्क किया गया जिस पर महिला कर्मचारियों ने रोहित से ₹1500 की मांग की रिश्वत मांगी है। जबलपुर पुलिस इन दोनों शराबियों के सामने बेबस दिखाई पड़ रही है। शराब दुकान के आसपास शराबियों की भीड़ को हटाने के लिए समाजसेवी संगठनो की महिलाओं और बैंड बाजे का सहारा लेना पड़ रहा है जहां पुलिस बाकायदा महिलाओं के पीछे-पीछे बैंड बाजे को आगे रखकर शराबियों को समझाश देने में लगी हुई है। जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर रविवार को बड़े भाई को ट्रेन में बैठने आया सोनू नाम का युवक चलती ट्रेन में गाड़ी और प्लेटफार्म के बीच आकर फस गया। मौके पर मौजूद आफ आरक्षक ने तुरंत ही युवक कोप्लेटफार्म से बाहर निकाला। घटना में युवक को किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई है। जबलपुर रोडमार्किंग के कार्य में खुलेआम घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा है। खुले में कार्य होने के बाबजूद प्रशासन की अब तक इस पर नजर नहीं गई है। #jabalpurhindinews #jabalpurexpress #jabalpur #jabalpurcrime