1. जिला अस्पताल में मधुमक्खियों का तांडव रविवार की दोपहर मधुमक्खी ने अस्पताल में जमकर आतंक मचाया। मधुमख्खियों के हमले के बाद अस्पताल परिसर में भगदड़ मच गई इसी बीच इलाज कराने आए एक दम्पति भी चपेट में आ गए। महिला ने अपनी सूझबूझ से पति को पल्लू से ढककर मधुमक्खियों से बचाया तकरीबन आधे घंटे तक बैठे रहने के बाद एक अस्पताल कर्मी ने हिम्मत दिखाते हुए दंपति के पास गया और उन्हें चादर उपलब्ध कराया। उसके बाद महिला ने अपने पति को चादर उढ़ाकर सुरक्षित मध्यमुखियों के आतंक से बचाया। जानकारी के अनुसार आधे दर्जन से अधिक लोगों पर मधुमक्खी ने हमला किया लेकिन हमले में कोई बुरी तरह घायल नहीं हुआ। मधुमक्खियां के हमले के बाद मौजूद लोगों ने भाग कर अपने आप को सुरक्षित बचाया। 2. देश और पूरी भाजपा की निगाह हमारे संसदीय क्षेत्र पर है- नकुलनाथ सांसद नकुलनाथ ने आज रानी कोठी में आयोजित मतगणना अभिकर्ताओं व कांग्रेस पदाधिकारियों की आयोजित बैठक में शामिल हुए जहां उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के सभी सच्चे व निष्ठावान पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लायेगी। निश्चित ही आप सभी के लगन से हमें बड़ी सफलता मिलेगी जिसके इसके पहले हकदार आप लोग हैं। आगे नकुलनाथ ने कहा कि छिन्दवाड़ा के इतिहास में ऐसा चुनाव नहीं हुआ। विषम परिस्थितियों में भी कार्यकर्ता पूरे समय मेरे व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के साथ कांधे से कांधा मिलाकर चले। पूरे देश और पूरी भाजपा की निगाह छिन्दवाड़ा पर है। पूरे देशभर में सबसे अधिक वोटिंग छिन्दवाड़ा में हुई है। आयोजित बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी पांढुर्ना कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेश झलके विधानसभा प्रभारी सुनील जायसवाल विधायक सुजीत चौधरी विजय चौरे निलेश उइके महिला कांग्रेस अध्यक्ष किरण चौधरी सहित कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 3. नकली मिर्च पाउडर बनाते पकड़ाए आरोपी लोगों की अधिक से अधिक पैसा कमाने की लालसा इस कदर बढ़ गई है कि उसे दूसरे के शरीर पर अपने द्वारा मिलावट करके बनाई गई वस्तु से हो रहे प्रभाव से कोई सरोकार नहीं है इसके लिए चाहे किसी भी चीज में मिलावट क्यों न करना पड़े ऐसा ही एक मामला पांढुर्ना में सामने आया जहां लाल मिर्च का नकली पाउडर बनाने वाली मशीन यूनिट पर पांढुर्णा पुलिस द्वारा दबिश देकर दो आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा। पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस की टीम द्वारा शहर के अमरावती रोड के किनारे वानखेड़े सेलिब्रेशन हॉल के पीछे एक मकान में कार्रवाई की गई जिसमें दो व्यक्ति लाल मिर्च पाउडर में लाल रंग का केमिकल मिलाते हुए रंगे हाथों पकड़े गए। पुलिस ने दोनों आरोपी और मालिक बलवंत राउत को हिरासत में लेकर नकली मिर्च पाउडर बनाने की सामग्री को अपने कब्जे में ले लिया है। 4. जमीन पर कब्जा को लेकर हुआ विवाद देहात थाना अंतर्गत परासिया रोड रेलवे क्रासिंग के पास दबंगो द्वारा कब्जा करने का मामला सामने आया है। बवन कुमार सोनी ने आरोप लगाया है कि दो युवक एवं लेडी द्वारा कब्जा करने के लिए जेसीबी लेकर कब्जा करने पहुंचे थे। जहां दबंगों ने लगे बोर्ड को उखाड़ कर फेंक दिए जबकि न्यायालय में केस चल रहा है। 5. घर से 7 बकरी5 बकरे चुरा कर ले गए कार सवार पांढुरना क्षेत्र में इन दोनों चोरी की घटनाओं की मानो बाढ़ सी आ गयी है। लगातार चोर सुने मकान या राह चलते महिलाओं से गहनों की लूट कर रहे हैं लेकिन पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में नाकामयाब हो रही है। हद तो तब हो गयी जब चोरों ने घर ताला बंद मवेशियों को भी चुरा ले गए। मामला पांढुर्ना के वसई वार्ड का है जहां देर रात चोरों ने घर में ताला बंद करके रखी 12 बकरियों पर हाथ साफ कर दिया। बकरियां उषा पति फूलचंद तेजी की है जिनके द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। चोरों ने ताला तोड़कर बकरा-बकरी को इंडिका कार में भरकर ले गए जिसमें 12 नाग बकरी में पांच बकरे भी शामिल है। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। 6. तेज बारिश से तरबतर हुआ शहर रविवार को जिले में मौसम में आए अचानक बदलाव के चलते आंधी तूफान के साथ जमकर बारिश हुई इस दौरान तेज हवा के चलते बारिश का दौर लगातार चलता रहा जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ आंधी तूफान से शहर के कुछ जगहों पर लगे पेड़ और होर्डिंग धराशाई हुए। तेज हवाओं के बाद एक घंटे तक तेज बारिश होते रही जबकि दोपहर तक तेज धूप का दौर जारी रहा इसके बाद मौसम में अचानक बदलाव हुआ और आंधी तूफान के साथ बारिश हुई वहीं शाम को बारिश होने के बाद उमस की परेशानी बढ़ गई। 7. खाटू श्याम कीर्तन में झूम उठे श्रद्धालु श्री श्याम परिवार चंदनगांव द्वारा शनिवार को आयोजित एक अर्जी मेरे श्याम से कीर्तन कार्यक्रम में सुमधुर भजनों की धुनों पर श्रद्धालु खाटू श्याम जी की भक्ति में झूम उठे। नागपुर रोड स्थित एसडी लॉन में आयोजित खाटू श्याम कीर्तन खाटू श्याम का भव्य दरबार लगाया गया जिसने खाटू श्याम जी को 56 भोग लगाया गया एवं अखंड ज्योत जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई कार्यक्रम में देश की सुप्रसिद्ध भजन गायिका चित्तौरगढ़ राजस्थान की तनुश्री वैष्णव और मंदसौर की अधिष्ठा भटनागर व अनुष्का भटनागर ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। 8. कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने किया स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शीलेन्द्र सिंह ने स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। जहां उन्होंने स्ट्रांग रूम को सुरक्षा में और व्यवस्थित रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.सी.बोपचे सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 9. पत्नी की हत्या कर पति फंदे पर झूला जुन्नारदेव क्षेत्र में पति-पत्नी की भयावह मौत की मौत घटना की घटना सामने आई है घटना जुन्नारदेव थाना क्षेत्र के उमरिया फड़ाली गांव का है जहां रविवार सुबह मानिक ग्यासवंशी ने पत्नी ममता से झगड़ा के बाद सिलबट्टा उसके सिर पर मार दिया जहां उसकी घटना स्थल पर मौत हो गयी। हत्या करने के बाद मानिक पास के खेत मे गया और बेर के झाड़ में फंदा लगाकर फांसी पर लटक गया। जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय मानिक शराब पीने का आदी था और हर रोज 35 वर्षीय पत्नी ममता से पैसे के लिए झगड़ा एवं मारपीट करता था। बता दें कि दोनों का 14 साल का एक बेटा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।