Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
18-May-2024

1. भरतादेव पार्क बना रेत तस्करों का ठिकाना लाखों और करोड़ो रूपए खर्च करने के बाद भी भरतादेव पार्क पर्यटन स्थल के रूप में विकसित नहीं हो सका है। अब यही पार्क रेत तस्करों के ठिकाने के रूप में विकसित हो रहा है। रेत निकालने के लिए तस्करों यहां शासकीय संपत्ती को भी नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं है लेकिन हैरान करने बात यह है इस मामले में न तो पार्क की जिम्मेंदारी देखने वाले नगर निगम और न ही रेत माफियाओं पर लगाम लगाने वाला खनिज विभाग ही कोई कार्रवाई कर पा रहा है। स्थिति यह है कि पार्क और नदी की सीमा पर जो लोहे की जालियां लगी है रेत तस्करी करने वालों ने उन्हें हटा दिया है। पार्क में ओपन जिम के लिए लगाए गए सयंत्र भी कबाड की स्थिति में पहुंच रहे है। यहां दिन के उजाले में ही नदियों से रेत निकालकर पार्क में टीले बनाए जा रहे है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिम्मेंदार किस हद तक अपनी जिम्मेंदारियों का पालन कर रहे है। शुक्रवार को जब EMS की टीम मौके पर पहुंची तो यहां तसलों के माध्यम से बड़ी संख्या में युवक नदी से रेत निकालते नजर आए कैमरे को देख कर सभी दाय बाय हो गए लेकिन पार्क की जो स्थिति सामने आई है वह कई सवाल खडे कर रही है। 2. शहीद के घर पहूंचकर नकुलनाथ ने दी श्रद्धांजलि तीन दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे सांसद नकुलनाथ ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया नकुलनाथ ने कहा कि इस बार पूरे देश में लोकसभा चुनाव में ईडी गठबंधन अच्छा प्रदर्शन करेगा वहीं कांग्रेस की प्रदेश में स्थिति को बेहतर बताते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस का इस बार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहेगा। इमलीखेड़ा हवाई पट्टी से अमर शहीद विक्की पहाड़े के घर पहुंच कर नकुलनाथ ने श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान उनके साथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे एवं कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने परिवारजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। 3. जामसंवली हनुमान मंदिर में नकुलनाथ ने टेका माथा सौंसर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर लौटते समय सिद्ध जामसांवली हनुमान मंदिर पहुंचकर सांसद नकुलनाथ ने संकट मोचन हनुमान जी महाराज के चरणों में माथा टेका और पूजा-अर्चना व आरती कर जिले के लिये सुख शांति व समृद्धि की कामना की। वहीं आज दोपहर में लिंगा के समीप दो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए जिसे देख सांसद नकुलनाथ रुके और दुर्घटना में घायलों व नुकसान की जानकारी लेने के बाद सांसद नकुलनाथ ने मौजूद लोगों से गाड़ी को सीमित गति व सावधानी पूर्वक वाहन चलाने की बात कही। 4. नही आई मदद साथी के लिए रात भर सड़क पर खड़ा रहा खच्चर नागपुर छिंदवाड़ा मार्ग पर जहां 24 घन्टे वाहनों की आवाजाही बनी रहती है वहीं शुक्रवार को देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आयी जहां एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने खच्चर को टक्कर मार दी जिसके बाद वह तड़पता रहा जिसके कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी वहीं उसका साथी अपने अंदाज में आते जाते लोगों को देखता रहा लेकिन कोई नही रुका और साथी मृत पड़े खच्चर को उठाने की कोशिश करता रहा। जबकी कुछ पशु प्रेमियों ने नगर निगम कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी पुलिस विभाग के कुछ कर्मचारी आए और मृत खच्चर को सड़क किनारे करके चल पड़े जिसके बाद खच्चर रात भर सड़क पर पड़ा रहा और साथी खच्चर भी उसके साथ सुबह करीब 10 बजे तक खड़ा रहा लेकिन जिम्मेदारों ने सुध नही ली। जानकारी के अनुसार मृत खच्चर गर्भवती थी और आठ दिनों से अपने साथी के साथ सड़क पर लावारिस घूम रही थी। 5. कलेक्टर की सख्ती के बाद अस्पताल प्रबंधन अलर्ट कलेक्टर द्वारा जिला अस्पताल में मरीजों के पैर कुतरने की घटना के बाद सिविल सर्जन और आर एम ओ को कारण बताओ नोटिस देकर गंभीर लापरवाही मानते हुए दो माह की वेतन वृद्धि रोकने के आदेश दिए हैं जिला अस्पताल में चूहों द्वारा मरीजों के पैर कुतरने की घटना सामने आते ही जिला अस्पताल में वार्डों में पेष्ट कंट्रोल शुरू किया गया वहीं आज चूहों को पकड़ने के लिए पिंजरे भी रखे गए बता दें कि मरीज के पैर को कुतरने की घटना गुरुवार को सामने आई थी। 6. बेटा निकला चोरी का आरोपी कुंडीपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 19 पातालेश्वर में 24 घन्टे के भीतर चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने हजारों रुपए का सामान जप्त कर चोर को हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार ज्योति करोसिया ने 10 मई को कुंडीपुरा थाना में शिकायत कर बताया था कि घर पर ताला लगाकर काम पर सभी लोग चले गए तथा खिड़की पर चाबी रख दी थी जब शाम को घर लौटे तो चाबी खिड़की पर रखी हुई थी ताला लगा हुआ था ताला खोला तो घर के अंदर के अलमारी खुली थी अलमारी से झुमके व हार चोरी हो गए थे शिकायत पर पुलिस ने जांच की तो महिला का बेटा ही चोरी का आरोपी निकला पुलिस ने आरोपी पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। 7. निगम सभाकक्ष में आयोजित हुई स्वच्छता पर कार्यशाला नगर निगम सभाकक्ष में शनिवार को स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में स्वच्छ भरता मिशन के पीआई यू पुष्पेंद्र शर्मा के द्वारा ओ डी एफ ++ एवं जी एफ सी के सभी बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। जिसमे प्रमुख रूप से दस्तावेजीकरण जमीनी स्तर की तैयारियों पर प्रमाणीकरण एवं अन्य बिंदु शामिल रहे। इस दौरान स्वच्छता मिशन एवं सर्वेक्षण 2024 के टूल किट के प्रत्येक बिंदु पर भी जानकारी दी गईं। इस कार्यशाला में नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय एवं जिला परियोजना अधिकारी (पीओ डूडा) आर एस बाथम सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। 8. एनसीसी कैडेट्स ने किया युद्धाभ्यास स्थानीय कन्या शिक्षा परिसर में 24 एमपी बटालियन एनसीसी के तत्वाधान में 500 कैडेट्स का 10 दिवसीय एनसीसी संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर अयोजित किया जा रहा है। जिसमे आज कमान अधिकारी द्वारा क्वार्टर गार्ड के निरीक्षण के पश्चात एनसीसी कैडेट्स द्वारा प्रदर्शित किए जा रहे युद्ध अभ्यास का निरीक्षण किया गया इस दौरान 10 कैडेट्स के माध्यम से युद्ध क्षेत्र के विभिन्न सेक्शन फॉर्मेशन का सजीव प्रदर्शन किया गया जिसे देखकर सभी एनसीसी कैडेट्स रोमांचित हुए। इस दौरान कमान अधिकारी कर्नल थॉमस ओमेन एवं एडम आधिकारी कर्नल के पी विजय कुमार की प्रशासनिक देखरेख में विभिन्न रोमांचक एवं ज्ञानवर्धक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है जिससे विभिन्न जिलों से आए केडेट्स लाभान्वित हो रहे हैं। 9. सात दिवसीय श्रमदान शिविर का हुआ समापन घटते जल स्तर को किस तरह से बढ़ाया जा सकता है और जन सहयोग से सहयोग लेकर जल का किस तरह से बचाया जा सकता है इसके लिए मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक अखिलेश जैन के निर्देशन मे विकासखंड समन्वयक संजय बामने जामई की उपस्थिति में जन अभियान परिषद से जुड़े बी एस डब्ल्यू एम एस डब्ल्यू के छात्र परामर्शदाता नवांकुर संस्थाओं एवं स्थानीय ग्रामीणों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय जल संरक्षण एवं श्रमदान शिविर का कन्हान वन ग्राम में समाज सेवी शयामल राव के मुख्य आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ। 10. यातायात पुलिस सख्त 338 वाहनो से वसूले 1 लाख 12 हजार सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ कम करने के लिए हाई कोर्ट के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा शहर में बिना हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन चालकों और बिना सीट बेल्ट लगाकर चौपाइयां वाहनों का तेज रफ्तार से चलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही का अभियान लगातार चलाया जा रहा है इस क्रम में आज 338 वाहनों से 1 लाख 12 हजार 2 सौ रुपए रुपए की राशि वसूल की गई।