Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
18-May-2024

किसने सही ही कहा है कि नजर हटी तो दुघर्टना घटी जी हां कुछ इसी प्रकार से दर्दनाक सड़क हादसा हों गया. सुबाह क़रीब 6 बजे रुपझर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिखलाझोडी के पास मुर्गियां से भरा छोटा हाथी वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से सीधे पुलिया के नीचे गिर गया जहां मौके पर ही चालक की मौत हो गई वहीं परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी अनुसार चालक सतरूघन को अचानक नींद का झोंका आते ही वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वाहन सीधे पुल के नीचे गिर गया। बालाघाट जिले की जनपद पंचायत बालाघाट के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पादरीगंज में मुख्य कार्यपालन अधिकारी और उपयंत्री के मिली भगत से सरपंचसचिव द्वारा पाइप पुलिया और परकुलेशन टैंक में लाखो रुपए के फर्जी बिलफर्जी मस्टरोल जारी कर शासन की राशि का आहरण करने का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत पादरीगंज में पाइप पुलिया निर्माण की स्वीकृत राशि 7 लाख 54 हजार की लागत राशि से कार्य कराया गया है इस पुल में मात्र 6 पाइप लगाकर दोनो तरफ मात्र 5 -5 मीटर वाल खड़ा किया गया है जिसमे ग्रामीणों का आरोप है की अनुमानित लागत लगभग २ से ३ लाख रुपए खर्च कर सरपंचसचिव द्वारा राशि का बंदरबाट किया गया है । आज मेरे मन में बचपन से बड़े होने तक की स्मृतियां है तो मन एक संग्रहालय हुआ। मानव जीवन है तो हर जगह संग्रहालय है। यह बातें एसडीएम गोपाल सोनी ने विश्व संग्रहालय दिवस कार्यक्रम में कही। इतिहास पुरातत्व शोध संस्थान और जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद (डीएटीसीसी) के संयुक्त तत्वाधान में 18 मई को विश्व संग्रहालय दिवस मनाया गया। गत दिनों तुमडीटोला सावंगी के चनई नदी मे बाघ के शव मिलने के बाद हरकत मे आये वन अमले की बडी कामयाबी मिली । जिसमें विद्युत करंट से बाघ का षिकार करने वाले 6 आरोपियों को गिर तार करने मे सफलता प्राप्त हुई है वन अमले ने 6 आरोपियों को न्यायालय मे पेष किया गया जहां से उन्हे न्यायायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया । जिला कराटे स्पोर्ट्स प्रशिक्षण एवं एजुकेशन संघ के नवनिर्मित अध्यक्ष किरण भाई त्रिवेदी द्वारा 17 मई 2024 को राष्ट्रीय राज्य स्तर के खिलाड़ी एवं ब्लैक बेल्ट खिलाड़ियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष भारती सुरजीत सिंह ठाकुर तथा बालाघाट जिला खेल एवं कल्याण अधिकारी कृष्ण कुमार चौरसिया एवं विशिष्ट रूप अतिथि के रूप में तपेश असाटी एवं कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं संस्था संरक्षक अनिल धुवारे जी तथा पवार मादी समिति के अध्यक्ष आरपी देशमुख संस्था सचिव संतोष पारधी उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया