क्षेत्रीय
सागर के मालथोन थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे बरोदिया कला होटल राजविराज के सामने हुआ दर्दनाक हादसा हादसे में हरियाणा के रहने वाले सहारन परिवार के तीन सदस्यों ने तोड़ा दम एक गंभीर रूप से घायल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फॉर्च्यूनर कार जिसमें परिवार के चार लोग सवार थे जो सागर तरफ से आ रहे थे तभी होटल के सामने खड़ा हुए ट्रक से जा टकरा गये जिससे मौके पर ही पति - पत्नी ने दम तोड़ा वही पीछे बैठे हुए उनके पुत्र - पुत्री गंभीर रूप से घायल एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए उन्हें मालथोन भेजा गया उपचार के दौरान उनकी पुत्री ने भी दम थोड़ा वही उनका पुत्र गंभीर घायल है जिसके लिए सागर रेफर कर दिया है। EMS TV के लिए सागर से ब्यूरो रिपोर्ट..