Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
18-May-2024

सागर के मालथोन थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे बरोदिया कला होटल राजविराज के सामने हुआ दर्दनाक हादसा हादसे में हरियाणा के रहने वाले सहारन परिवार के तीन सदस्यों ने तोड़ा दम एक गंभीर रूप से घायल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फॉर्च्यूनर कार जिसमें परिवार के चार लोग सवार थे जो सागर तरफ से आ रहे थे तभी होटल के सामने खड़ा हुए ट्रक से जा टकरा गये जिससे मौके पर ही पति - पत्नी ने दम तोड़ा वही पीछे बैठे हुए उनके पुत्र - पुत्री गंभीर रूप से घायल एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए उन्हें मालथोन भेजा गया उपचार के दौरान उनकी पुत्री ने भी दम थोड़ा वही उनका पुत्र गंभीर घायल है जिसके लिए सागर रेफर कर दिया है। EMS TV के लिए सागर से ब्यूरो रिपोर्ट..