Jabalpur - जबलपुर में बड़ा घोटाला रिश्तेदारों को बाँट दिए करोडों रुपये जबलपुर आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने 3 करोड़ रुपए के गबन के मामले में केनरा बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक प्रबंधक प्रोबेशनरी ऑफिस ऑफिसर और एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बैंक के यह तमाम अधिकारियों ने धोखाधड़ी करते हुए न सिर्फ 3 करोड़ की राशि का गबन किया बल्कि बैंक के साथ भी फ्रॉड किया। जबलपुर EOW को यह शिकायत केनरा बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के असिस्टेंट मैनेजर ने की है। शिकायत के बाद जबलपुर EOW ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर के शुक्रवारी बजरिया हनुमान ताल स्थित श्री दिगंबर जैन तारण तरण चैत्यालय जी में शनिवार 18 मई को मंदिर विधि का आयोजन किया गया। समाज सेवी श्री दीपक राज जैन ने बताया की मंदिर विधि में छिंदवाड़ा जयपुर भोपाल रायपुर दमोह सतना पिपरिया विदिशा सहित पूरे देश से पधारे सैंकड़ों जिनशासन सेवकों ने सम्मिलित होकर धर्म लाभ लेकर मां जिनवाणी की मंगल आराधना की। 450 करोड़ की लागत से जबलपुर डुमना एयरपोर्ट का विस्तारीकरण हुआ पर जैसे-जैसे एयरपोर्ट डेवलप हुआ वैसे-वैसे फ्लाइट बंद होने लगी। कभी जबलपुर से देश के अलग-अलग शहरों के लिए 12 फ्लाइट चलती थी जो कि घटकर 5 हो गई हैं। इसमें से भी कुछ बंद होने की कगार में है। ऐसे में अब बंद हो रही फ्लाइट को लेकर जबलपुर के नागरिक आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलन का नाम रखा है विमान रोको आंदोलन। आगामी 6 जून को जबलपुर के व्यापारी वकील डॉक्टर छात्रों सहित कई लोग मिलकर विमान रोको आंदोलन करने की तैयारी में जुट गए हैं। अवैध पेट्रोल-डीजल की खरीद फरोख्त को लेकर जबलपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में पेट्रोल-डीजल को जब्त किया है। क्राइम ब्रांच और सिहोरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ये कार्रवाई घनगंवा गांव के पास स्थित सूर्या ढाबा पर की है।पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। सोमवार को मुंबई के घाटकोपर में आए तूफान में जबलपुर के चंसौरिया दंपति की मौत हो गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय दोनों दंपति मुंबई से जबलपुर आने के लिए निकले थे। दंपत्ति जब कार में पेट्रोल भरवाने के लिए खड़े हुए थे उसी समय आए तूफान की वजह से होर्डिंग कार में गिरा और पति-पत्नी की मौत हो गई। मृतक जबलपुर के सीनियर डॉक्टर परिमल स्वामी के साले और बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के मामा थे जबलपुर के बेलबाग थाना क्षेत्र गौतम नगर स्तिथ सरकारी कुआ क्षेत्र में खुलेआम अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से फलफूल रहा है।वही ताज्जुब है की मौहल्ले के लोगो के द्वारा शिकायत करने पर भी पुलिस के कानों में जूं तक नही रेंगी और इसका खामियाजा शिकायत करने वाले लोगो को उठाना पड़ा।