सांसद नकुलनाथ का आज तीन दिवसीय प्रवास पर छिन्दवाड़ा आगमन हुआ। इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर आगमन के बाद कांग्रेस नेताओं व पदाधिकारियो ने उनका गर्मजोशी के साथ पुष्पहार व पुष्प गुच्छ से सांसद का स्वागत किया। नकुलनाथ ने पत्रकारों से चर्चा करते लोकसभा चुनाव के नतीजे को लेकर कहा कि पहले से अच्छा रिजल्ट आएगा मध्य प्रदेश में भी अच्छे नतीजे आएंगे। पत्रकारों से आगे नकुलनाथ ने कहा की पिछली बार से अच्छा इस बार कांग्रेस का प्रदर्शन रहेगा। अन्य जगहों पर मतदान हो रहे हैं जिसको लेकर नकुलनाथ ने मतदाताओं से अपील की है कि मतदान करना आपका हक है। मतदान जरूर करें और अपनी सरकार को चुने। इमलीखेड़ा हवाई पट्टी से सांसद नकुलनाथ लोनिया करबल स्थित अमर शहीद विक्की पहाड़े के निवास पर पहुंचे जहां उन्होंने परिवारजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।