Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
15-May-2024

छत्तीसगढ़ सुकमा में बस्तर IG सुन्दरराज पी के पर्यवेक्षण में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सलियों की लगातार उपस्थिति की सूचना पर संयुक्त पार्टी अलग-अलग टीम तैयार कर विशेष नक्सल विरोधी अभियान हेतु नक्सलियों के कोर एरिया ग्राम दुलेड़ ईरापल्ली मेट्टामुड़ेम के जंगल पहाड़ी की ओर रवाना हुए थे अभियान के दौरान पुुलिस पार्टी की गतिविधियों को देखकर नक्सली जंगल-झाड़ी का आड़ लेकर भाग गये। बलौदाबाजार पुलिस द्वारा सूने मकान में चोरी करने तथा चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी सहित 2 शातिर आरोपियों को किया गया गिरफ्तार वही आरोपियों से सोने चांदी का जेवर एवं गलाया गया सोना आदि सहित कुल 8 लाख 46 हजार 600 रुपए का सामान किया गया बरामदमामले में पुलिस द्वारा 1 अंतराज्यीय चोर को किया गया गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध उड़ीसा राज्य में चोरी के 8 तथा जिला रायपुर के सरस्वती नगर एवं थाना खमतराई चोरी के 2 मामले हैं दर्ज वही उड़ीसा निवासी इस अंतराज्यीय चोर द्वारा विभिन्न जिलों में पिछले 10 वर्षों से लगातार चोरी की घटनाओं को दिया जा रहा था छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा बस्तर IG सुन्दरराज पी के निर्देशनुसार जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् अरनपुर क्षेत्र में मलांगेर एरिया कमेटी के माओवादियों के मूवमेंट की सूचना पर डीआरजी दंतेवाड़ाथाना अरनपुर एवं सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी द्वारा अरनपुर समेली मार्ग में एमसीपी की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान 1 महिला सहित 5 संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस पार्टी द्वारा पकड़ा गया। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बुधवार को रायपुर महापौर एजाज ढेबर के बयान पर सख्त प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि रायपुर के निर्वाचित महापौर ने पांच साल तक जनता के साथ अन्याय किया है. जो बयान उनका निगम के कार्यों को लेकर आया है इससे स्पष्ट है कि वो साढ़े चार साल से इसी नकारात्मकता से काम करते थे और इसीलिए राजधानी की जनता ठगा महसूस करती रही है. इस प्रकार से एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि का बयान अत्यंत दुर्भाग्यजनक है. वहीं पीडब्ल्यूडी के दो ईई के वेतन रोकने की कार्रवाई पर डिप्टी सीएम ने कहा कि जहां पर भी गड़बड़ी मिलेगी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. प्रशासनिक व्यवस्था और अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना सभी को आवश्यक है. कांग्रेस द्वारा तीन सीटों पर उपचुनाव के दावे पर साव ने कहा कि कांग्रेस इस बार शून्य में आउट होने वाली है. 11 की 11 सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतने वाली है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायबरेली में लोगों से कह रहे हैं कि आप प्रधानमंत्री के लिए वोट कीजिए. इस पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस में ना दूल्हा है ना बाराती है. बाराती छोड़कर भाग गए हैं. कांग्रेस के प्रत्याशी अपना नाम वापस ले रहे हैं. किसी राजनीतिक दल की इससे दुर्गति और क्या हो सकती है.