क्षेत्रीय
ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे का निधन हो गया है। बुधवार सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर माधवी राजे सिंधिया ने अंतिम सांस ली। वे पिछले कई महीनों से बीमार चल रही थीं कुछ दिन पहले जब उनकी हालत ज्यादा खराब हुई तो उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया। वहां भी वे वेंटिलेटर पर रखी गई थीं लेकिन बुधवार सुबह को डॉक्टर उन्हें नहीं बचा सके और उनका निधन हो गया। बताया जा रहा है कि माधवी राजे को निमोनिया के साथ-साथ सेप्सिस बीमारी थी। उनका इलाज लंबे समय से चल रहा था लेकिन उनकी सेहत में ज्यादा सुधार होता दिखा नहीं और अब 70 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।