1. तहसील में रिश्वत लेते पकडाया पटवारी लोकायुक्त की टीम ने आज तहसील कार्यालय में एक पटवारी को 12000 रुपए की रिश्वत लेते रगे हाथों दबोच लिया। पटवारी का नाम रोहित मालवी है जो जामुनझिरी हल्का में पदस्थ है जानकारी के अनुसार आवेदक पंचलाल परतेती ने शिकायत में बताया है कि वह भूमि नामांतरण के लिए पटवारी रोहित मालवी के पास गया था जहां पटवारी ने 12000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी लोकायुक्त की टीम को दी थी। आरोपी के खिलाफ लोकायुक्त टीम ने मामला दर्ज कर लिया गया है। 2. 400 रुपए के विवाद में दुकानदार को पीटा पुलिस पेट्रोल पंप के सामने चाय की दुकान चलाने वाले और बेल्डिंग का काम करने वाले के बीच 400 रुपए को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। दुकानदार अनिल विश्वकर्मा ने रामनारायण पाल पर आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने ने कुछ दिनों पहले दुकान में बेल्डिंग का काम कराया था जिसके 400 रुपए रामनारायण पाल को देने थे। जिस पर आपसी विवाद में रामनारायण ने गाली गलौज करते हुए दुकान में तोड़फोड़ कर दी जिसकी शिकायत अनिल ने थाने में दर्ज कराई है। 3. बकाया राशि जमा न करने पर राशन दुकान सील लोकायुक्त की टीम द्वारा आज बकाया राशि जमा नहीं करने वाले राशन दुकानदारों पर बड़ी कार्रवाई की गई। जिसमे 37 दुकानदारों ने 25 लाख 62 हजार रूपए की राशि जमा नही की थी जिस पर आज तहसीलदार द्वारा एक दुकान को सील किया गया जबकि बाकी दुकानदारों द्वारा 10 लाख रुपए की वसूली दी गई। 4. निगम कमिश्नर ने किया दीनदयाल रसोई का निरीक्षण नगर निगम कमिश्नर चंद्रप्रकाश राय ने मंगलवार को गांधीगंज स्थित दीनदयाल रसोई का निरीक्षण किया। आयुक्त ने रसोई का निरीक्षण करते हुए स्टॉक की जानकारी ली तथा भोजन कर रहे हितग्राहियों से भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली। आयुक्त ने रसोई के आस पास पर्याप्त स्वच्छता रखने के निर्देश दिए। इसके बाद आयुक्त ने जोन क्रमांक 2 के विभिन्न वार्डो का भ्रमण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। 5. कचरा घर मे गाड़ी खाली करने गया कर्मचारी हुआ घायल नगर निगम की कचरा गाड़ी चलने वाला कर्मचारी फटाका मशीन के पास बल्ली गिरने से घायल हो गया घायल कर्मचारी का नाम सुरेश चौहान बताया जा रहा है। सुरेश कचरा गाड़ी लेकर कचरा घर गया हुआ था यहां पटाखा मशीन के पास जब गाड़ी खाली कर रहा था तभी एक लकड़ी की बल्ली अचानक उसके सर पर गिरी जिससे वह लहूलुहान हो गया और बुरी तरह से जख्मी हो गया तत्काल उसके साथियों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां घायल कर्मचारी का इलाज जारी है। 6. किरदार संस्थान सिखाएगा अभिनय के गुर किरदार संस्थान द्वारा जिले के युवा प्रतिभागियों को निखारने के लिए 21 दिवसीय नाट्य कार्यशाला के ऑडिशन का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला के ऑडिशन 15 मई को दोपहर 12 बजे से 05 बजे तक स्थानीय डॉ. खरे पंचकर्म सेंटर बड़वन छिंदवाड़ा मे ऑडिशन लिए जायेंगे। संस्था के अध्यक्ष सचिव ऋषभ स्थापक ने बताया गया कि ऑडिशन के बाद चयनित अभ्यर्थियों को किरदार संस्थान द्वारा 16 मई से 21 दिवस तक लेखन एवं अभिनय क्षेत्र की सभी गतिविधियो मे पारंगत किया जावेगा तथा उनकी कला को निखारा जायेगा। 7. सुबह तेज धूप तो दोपहर में हो रही बारिश जिले के मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है एक साथ तीन वेदर सिस्टम के सक्रिय होने से जिले में बादलों की मौजूदगी में बारिश की स्थिति बन गई है ऐसे में मौसम विशेषज्ञों की माने तो आने वाले दो दिनों में अभी बादलों की आवाजाही बनी रहने के साथ ही भारी बारिश के साथ आंधी तूफान का देखा जा सकता है। सुबह जहां तेज धूप से लोग छुपते नजर आ रहे हैं वहीं दोपहर तक मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिल रहा है आंधी तूफान के साथ तेज बारिश का दौर भी लगातार जारी है कुछ मिनटों की बारिश से लोगों को कुछ देर के लिए गर्मी से राहत मिलती है वही कुछ पल के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ता है वही डॉक्टर ने ऐसे मौसम में बच्चों और बुजुर्गों को विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है। 8. छः माह से आशा पर्यवेक्षकों को नही मिला मानदेय आशा पर्यवेक्षक जुन्नारदेव द्वारा आज कलेक्टर कलेक्ट्रेट पहुंच कर ज्ञापन दिया गया जहां उन्होंने बताया कि 6000 रुपए की प्रति माह राशि काटी जा रही है और 6 माह से मानदेय भी नही दिया जा रहा है। जिसकी शिकायत लेकर आज कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंची जहां उन्होंने कलेक्टर से मानदेय दिलाने की गुहार लगायी। 9. 111 वाहन चालकों से वसूला 42 हजार का जुर्माना सडक़ दुर्घटनाओं को ग्राफ कम करने के लिए हाई कोर्ट के निर्देश पर यातयात पुलिस द्वारा शहर में बिना हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन चालकों और बिना सीट बेल्ट लगाकर चौपहिया वाहनों को तेज रफ्तार से चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान लगातार चलाया जा रहा है। अभियान के सोलहवे दिन सोमवार को यातायात पुलिस ने 111 दो पहिया व चौपहिया वाहन चालको पर चलानी कार्रवाई करते हुए उनसे 42 हजार 600 रूपए का समन शुल्क वसूला। 10. धूमधाम से मनाया गया चित्रगुप्त भगवान का प्राकट्य उत्सव भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज के प्राकट्य दिवस के अवसर पर आज जगह जगह आयोजन किए गए इसी क्रम में छोटा तालाब स्थित सौ साल से अधिक पुराने चित्रगुप्त मंदिर में मंगलवार की सुबह अभिषेक-पूजन किया गया। इसके बाद युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों से कायस्थ युवक-युवतियां शामिल हुए।