क्षेत्रीय
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चार चरण के मतदान संपन्न हो चुके हैं। अंतिम चरण का मतदान 13 मई को संपन्न हुआ । चौथे एवं अंतिम चरण के मतदान में भी वोट परसेंट कम रहा । इसे लेकर कांग्रेस पार्टी का मुख्य प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने बयान जारी करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा । उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्येक बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का लक्ष्य रखा था लेकिन आयातित नेताओं के कारण भाजपा का यह अभियान सफल नहीं हो सका और 370 वोट बढ़ाने का अभियान पूरी तरह से फेल हो गया ।