जबलपुर के भेड़ाघाट थाना अंतर्गत ग्राम नीची में दर्दनाक हादसा हो गया।।जहा उजियारपुर से अपने नाना के घर छुट्टी मनाने आई मासूम को ये नही पता था की नाना के घर गर्मियों की छुट्टी मनाना आखरी छुट्टियां होंगी।जहा नाना के कच्चे घर मे खेल रही मासूम 4 वर्षीय आराधना को पेटी के पीछे छुपे काल बनकर आये कोबरा ने डस लिया और फिर पेटी के पीछे जाकर छुप गया। वही जब मासूम तड़पते हुए रोने लगी तो परिजनों ने मासूम को मेडिकल अस्प्ताल में भर्ती करवाया।लेकिन नियति को कुछ और मंजूर था।जिंदगी और मौत के बीच झूलती मासूम आराधना ने 29 घंटे के संघर्ष के बाद दम तोड़ दिया। वही इस हादसे के बाद जहा परिजनों के ऊपर मानो पहाड़ टूट गया।वही परिजन बच्ची के शव को उजियारपुर ले गए। जबलपुर आशा उषा कार्यकर्ताओ ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँचकर अपने भुगतान संबंधी समस्या को लेकर कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा आशा उषा पदाधिकारी ने कहा की आशा उषा कार्यकर्ताओ से टारगेट से अधिक काम कराया जाता है। लेकिन जब भुगतान की बात आती है तो उन्हें आधा अधूरा भुगतान लंबे समय से दिया जा रहा है। अप्रैल माह में बजट भी आ गया उसके बावजूद भी भुगतान नही किया जा रहा है।साथ ही आशा उषा बहनों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है।जब आशा उषा किसी गर्भवती महिलाबच्चो या दात्री को एल्गिन अस्प्ताल ले जाते है तो वहां उपस्तिथ नर्सें अभद्रता करती है।शिकायत के बावजूद भी उनकी बातों को अनदेखा कर दिया जाता है। नेता जी सुभाष चंद्र बोस केन्द्रीय जेल के अंदर गंभीर मामलों में कैद दो कुख्यात बदमाशों के बीच सोमवार सुबह करीब 9-10 बजे झड़प हो गई। जिसमें एक ने दूसरे के साथ मारपीट करते हुये किसी धारदात वस्तु से हमला कर घायल कर दिया। जेल अधीक्षक ने जानकारी देते हुये बताया कि सोमवार सुबह करीब 9-10 बजे गंभीर मामलों में सजा काट रहे संजय सांरग और छोटू चौबे के बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गई। जिसपर संजय सारंग ने छोटू चौबे के साथ झूमाझपटी करते हुये उस पर किसी धारदार वस्तु से हमला कर दिया। जिससे छोटू चौबे को सिर में चोट आयी है। जबलपुर के अधारताल थाना क्षेत्र अंतर्गत खजरी खिरिया बायपास में 25 अप्रैल को रजा मेटल क़ाबड़खाने में हुए भीषण ब्लास्ट मामलें में आज सैन्य अधिकारियों ने तड़के 5 बजे एक्टिव सेल बम मौके से जब्त किए है।वही मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी सोनाली दुबे ने बताया की आयुध निर्माणी खमरिया के सैन्य अधिकारियों ने ब्लास्ट मामले में क़ाबड़खाने से जिंदा सेल जब्त किए है।जिन्हें सैन्य अधिकारियों के द्वारा डिएक्टिवेट किया जाएगा।वही इस भीषण ब्लास्ट मामले में दो मजदूरों की मौत हुई थी जिनके बॉडी पार्ट्स मिले थे।जिसमें DNA रिपोर्ट में एक कि शिनाख्त खलील के रूप में हुई है वही दूसरे की शिनाख्त अभी नही हो पाई है।