बुलेरो पलटने से तीन की मौत छिंदवाड़ा के उमरेठ स्थित मुआरी खदान के पास रविवार रात बोलेरो पलट गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। बैतूल का परिवार बेटी को लाने के लिए रामाकोना जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। कुछ दिन पहले ही बेटी की शादी हुई थी। बिजली गिरने से स्ट्रांग रूम की मॉनिटरिंग स्क्रीन 45 मिनिट रही बंद लोकसभा में चुनाव की ईवीएम मशीन के लिए पीजी कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है मौसम खराब होने और बिजली गिरने की वजह से आज दोपहर स्ट्रांग रूम की तीन विधानसभा की एलईडी स्क्रीन अचानक बंद हो गई जिसके बाद हड़कंप मच गया। पार्टी प्रतिनिधियों द्वारा सूचना दिए जाने पर उप निर्वाचन अधिकारी के सी बोपचे पहुंचे और उन्होंने तकनीकी समस्या ठीक करवाया। बिजली गिरने से सीसीटीवी कैमरा में तकनीकी गड़बड़ी आ गई जिससे पांढुर्णा जुन्नारदेव और छिंदवाड़ा विधानसभा की स्क्रीन करीब आधा घंटे बंद रही। बता दें कि स्ट्रांग रूम में तीन लेयर सुरक्षा व्यवस्था सीसीटीवी कैमरे द्वारा देखरेख की जा रही है सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से 24 घंटे एलईडी स्क्रीन में प्रसारण किया जा रहा है। खुले में बिक रहा था मांस निगम ने की कार्यवाही शासन के निर्देशानुसार खुले में मांस मटन मछली का विक्रय प्रतिबंधित है कमिश्नर के निर्देशानुसार आज नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से आजाद चौक मटन मार्केट में खुले में मांस मटन विक्रय कर रहे दुकानदारों पर कार्यवाही की जिसमे पांच दुकानों को हटाया गया साथ ही 2 किलो मांस जप्त कर विनिष्टिकरण किया गया कार्यवाही के दौरान स्वच्छता निरीक्षक अरुण कुमार गढ़ेवाल मंगेश राव पवार एवं जोन प्रभारी अनिल लोट उपस्थित थे। दिन में जल रही स्ट्रीट लाइट जिम्मेदार बेसुध गर्मी का मौसम शुरू होते ही बिजली की खपत बढ़ जाती है। विद्युत विभाग बिजली बचाव को लेकर तरह-तरह के उपाय करता है। लोगों को समय-समय पर जागरूक भी किया जाता है। इसके बाद भी शहर में बिजली बचाव को लेकर कर्मचारी सक्रिय नहीं दिखाई दे रहे हैं। प्रमुख मार्गों पर लगी स्ट्रीट लाइट दिन में भी जलती दिखाई दे रही है। इस कारण बड़ी मात्रा में बिजली बर्बाद हो रही है। 4. छिंदवाड़ा पुलिस एक्शन मोड में अवैध गतिविधियों में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ व अपराधों पर रोक लगाने जिले में कानून व्यवस्था व अपराधियों पर नियंत्रण के लिये सभी थाना चौकी प्रभारियों के द्वारा विशेष अभियान चलाया गया जहां एक ही रात में जिले के स्थाई गिरफ्तारी वारंटियो व फरार आरोपियो की गिरफ्तारी एवं गुंडा बदमाश निगरानी बदमाश की चैकिंग जिला बदर की चैकिंग तथा आबकारी एक्ट / आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई जिसमे 9 स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी 76 गिरफ्तारी वारंटियों की गिरफ्तारी हुई। इस प्रकार कुल 85 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया तथा 89 गुंडा बदमाशो की चैकिंग 64 निगरानी बदमाशो की चैकिंग 9 जिला बदर अपराधियों की चैकिंग 16 जेल से रिहा आरोपियों की चैकिंग 03 गुम इंसानो की दस्तयाबी 46 कबाड़ियों की चैकिंग किया गया आबकारी एक्ट में 7 प्रकरणों में 35 लीटर अवैध शराब जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। 5. पुस्तक मेले में बड़ी संख्या में पहूंच रहे अभिभावक एमएलबी स्कूल में तीन दिवसीय पुस्तक और गणवेश मेले का शुभारंभ शनिवार को हुआ जहां किताबें और गणवेश ली जा सकेगी। सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को आसानी से एक स्थान पर सही मूल्य पर शैक्षणिक सामग्री जैसे पुस्तके स्टेशनरी यूनीफार्म बैग आदि उचित मूल्य में प्राप्त हो सके इस लिए जिला स्तरीय पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है। आयोजित मेले में अभिभावक अपने बच्चों के साथ पहूंच रहे हैं जहां वे उचित मूल्य पर सामग्री खरीद रहे हैं। 6. लू से बचने कार्यशाला का हुआ आयोजन बढ़ते तापमान को देखते हुए जन अभियान परिषद विकास खंड बिछुआ के द्वारा स्थानीय शासकीय महाविद्यालय मे अध्ययनरत समाज कार्य मे अध्ययन करने वाले छात्रो को लू से बचने जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर परामर्श दाता श्यामल राव ने उपस्थित छात्रो को लू क्यों लगती हे ओर लू से बचने के उपाय के विषय मे जानकारी दी। 7. दोपहर में हुई तेज बारिश मिली गर्मी से राहत एक बार फिर से मौसम बदलने लगा है जिसमें मौसम विशेषज्ञों ने तेज हवाओ और बारिश का अलर्ट जारी किया था जिसके बाद मौसम ने करवट लेते हुए दोपहर में तेज हवाओं के साथ बारिश भी हुई जिससे अचानक तापमान में गिरावट हुई। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी मौसम रुख बदलेगा। रविवार सुबह से आसमान में बादल छाए रहे दोपहर को अचानक मौसम में करवट ली और झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया और आंधी तूफान ने पूरे शहर को कुछ ही मिनट में हलाकान कर दिया आंधी तूफान के बीच कई जगहों पर पेड़ भी गिरे और तेज बारिश से पूरा शहर तरबतर हो गया। 8. अभिनय एवं राइटिंग कार्यशाला का ऑडीशन हुआ सम्पन्न किरदार संस्थान द्वारा जिले की अभिनय एवं लेखन से जुड़ी प्रतिभाओं को निखारने के लिए ऑडीशन का आयोजन किया गया। कार्यशाला के लिए संस्थान में 54 पंजीयन हुए जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक अभ्यर्थी शामिल हुए जो विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे। संस्थान द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को कार्यशाला में थियेटर बेसिक्स कंटेंट राइटिंग फेस एक्सप्रेशन वॉयस मॉड्यूलेशन जैसे अन्य विषयों पर सिखाए जाएंगे।शेष अन्य अभ्यर्थियों को मौका देने के लिए किरदार संस्थान द्वारा 2 दिन बाद 15 मई को भी पंचकर्म सेंटर बड़वन में ऑडिशन का आयोजन सुबह 11 बजे से 4 बजे तक किए जायेगें। 9. बाल ब्रह्मचारी सुमतप्रकाश जैन पहुंचे छिंदवाड़ा श्री दिगंबर जैन मुमुक्षु मंडल एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन फेडरेशन के तत्वावधान में 13 मई से 21 मई तक वीतराग भवन में 9 दिवसीय समाधि साधना प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होने जा रहा है। जिसमे शिविर के मुख्य वक्ता बाल ब्रह्मचारी पंडीत सुमतप्रकाश जैन रहेंगेजिनका आज छिंदवाड़ा आगमन हुआ।