क्षेत्रीय
एक्ट्रेस करीना कपूर खान एक बार फिर से विवादों में आ गई हैं और इस बार वो अपनी एक किताब की वजह से चर्चा में हैं. एक्ट्रेस जब मां बनने वाली थी दूसरी बार तो उन्होंने अपने अनुभवों को किताब के संग साझा किया था और इसका नाम दिया ‘करीना कपूर खान्स प्रेगनेंसी बाइबिल.’ इसके टाइटल पर जबलपुर के क्रिश्चियन समाजसेवी को आपत्ति हो गई उनका मानना है करीना कपूर ने प्रेगनेंसी बाइबल में जो बाइबिल शब्द का उपयोग किया है वह गलत है और इससे ईसाई समाज की भावनाएं आहत हुई हैं.