Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
08-May-2024

नगरपालिका द्वारा शहर के सभी 33 वार्डो में नई पाईप लाईन का विस्तार करने करीब 38 करोड़ रूपये की लागत से नल जल योजना के तहत ठेकेदार से कार्य कराया गया है। इस योजना में ठेकेदार द्वारा गहराई में पाईप लाईन न डालकर गड़बड़ी किये जाने और पानी का प्रेशर सही नहीं होने की शिकायत बालाघाट क्षेत्रीय विधायक अनुभा मुुंजारे ने विधानसभा सदन में देकर इसकी जांच कराये जाने की मांग की थी। जिनकी शिकायत पर बुधवार को भोपाल से जांच टीम बालाघाट पहुंची। जिनके द्वारा शहर के वार्ड नंबर 6 सहित अन्य वार्डो में जाकर शिकायत के बिंदु पर जांच की गई है। इस दौरान विपक्ष के पार्षदों द्वारा भी जांच टीम के पहुंचने की जानकारी दिये जाने पर मौके पर पहुंच जांच टीम के सामने आक्रोश जताया। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ शहर की जनता को नहीं मिल रहा है और ठेकेदार द्वारा काफी अनियमितता की गई है जिसकी निष्पक्ष रूप से जांच किया जाये। शहर के विभिन्न वाडो्र में गर्मी की शुरूवात होते ही पेयजल की समस्या होने लगी है और नई पाईप लाईन से भी लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। जिससे घरों में लोगों द्वारा नलों में टुल्लू पम्प लगाकर पानी खींचा जा रहा है। जिसकी शिकायत नपा में मिलने पर नपा परिषद की जल प्रदाय शाखा द्वारा विशेष टीम गठित कर गत तीन दिनों से शहर के विभिन्न वार्डो में पहुंचकर मोटर प प जप्त किया गया। आज टीम द्वारा गायखुरी वार्ड नंबर ३३ में पहुंचकर करीब ७ मोटर जप्त की है। इस टीम द्वारा तीन दिनों में अब तक कुल २६ मोटर जप्त कर संबंधित के खिलाफ प्रकरण बनाया गया है। कार्यवाही के दौरान जिन घरों में मोटर पकड़ाई है उनके द्वारा चेहरा देखकर कार्यवाही करने का आरोप लगाते हुये आक्रोश जताया है। कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने मंगलवार शाम को जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के उद्देश्य से बैठक ली। नवागत सिविल सर्जन डॉ निलय जैन द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से वर्तमान व्यवस्थाओ के सम्बंध में विभिन्न डॉक्टर्स आदि के सम्बंध में जानकारी दी। कलेक्टर डॉ मिश्रा ने अस्पताल में सफाई व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे दुरुस्त करने की हिदायत दी। उन्होंने दोनों ठेकेदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि व्यवस्था में सुधार कर ले। अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। वहीं उन्होंने डॉक्टर्स और नर्सेस तथा जिला अस्पताल के समस्त स्टॉप को समय पर आने की हिदायत दी गई। साथ ही अतिशीघ्र ही बायोमेट्रिक मशीन लगाने के निर्देश दिए है। इसके अलावा सभी डॉक्टरों को समय पर अस्पताल आने की चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वे अस्पताल समय में अपने क्लिनिक में प्रैक्टिस करते पाए जाते हैं तो न केवल उनकी क्लिनिक सील कर दी जायेगी। बल्कि उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने में देरी नहीं कि जाएगी। कलेक्टर डॉ मिश्रा ने १५ एयर कन्डीशन एसी खरीदने स्टोर रूम बनानेए 2 वाटर कूलर खरीदने बर्न यूनिट बनाने के लिए स्वीकृति भी प्रदान की। ओपीडी के सामने खाली जगह पर डोम लगाने के भी निर्देश दिए। बैठक का शुभारंभ शाम करीब 6 बजे हुआ जो देर शाम 8 बजे तक चलती रहीं। कलेक्टर डॉ मिश्रा ने जिला अस्पताल के स्टॉफ की समस्या भी जानी। सभी क्लेरिकल स्टाफ का विभाग बदलने के निर्देश जारी किए। जिलेवासियों की बहुप्रतिक्षित मांग और सपना एस्टोटर्फ का अब जल्द ही पूरा होने जा रहा है। टर्फ का कार्य अंतिम दौर में चल रहा है। बुधवार को नपाध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर ने टर्फ मैदान में चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे बालाघाट शहर ही नहीं ये पूरे जिले के लिये बड़ी उपलब्धि है कि एस्टोटर्फ मैदान तैयार हो रहा है। इससे उभरती हुई प्रतिभाओं को बढ़ावा देने व खेल के प्रति उनका रूझान बढ़े इन सभी बातों को दृष्टिगत रखते हुये जो कार्य किया जा रहा है काफी सराहनीय है और मैदान दो-तीन माह में पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएंगा। इसमें नपा की ओर से जो भी सहायता लगेगी हम करने को तैयार है। इस दौरान नेहरू स्र्पोटिंग क्लब के सचिव सुशील वर्मा तुषार मानकर भी मौजूद रहे। बालाघाट कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित संस्थाओं के कक्षा १०वीं और १२वीं के परीक्षा परिणामों की समीक्षा बुधवार को स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय में की। समीक्षा के दौरान उन्होंने सबसे पहले सम्बंधित विकासखंड के बीईओ से उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाली स्कूलों के परीक्षा परिणाम के सम्बंध में उनका आंकलन जाना। उन्होंने ४० प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम देने वाली संस्था में शिक्षकों की उपलब्धता और उनके पढ़ाने के तरीके तथा स्कूल प्रबंधन के सम्बंध में भी विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान स्‍टेट की प्रावीण्‍य सूची में 6वें नम्‍बर पर नाम दर्ज कराने वाली अतिथि तिवारी सहित 7 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो और मिठाई के पैकेट प्रदान किये गए।