1. 3 लाख के जुआं फड़ के साथ 7 जुआरी धराए चांदामेटा पुलिस द्वारा गुरुवार देर रात एक जुआ फड़ पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 7 जुआरियों सहित 1 लाख रुपए नगद एवं ताश के पत्ते बरामद किए। जानकारी के अनुसार ग्राम इकलहरा मे नारायण साहू के खेत में बबूल के पेड के पास ताश के पत्तो पर रूपयो की हार जीत का दाव लगाकर जुआं खेल रहे अपराधियों की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही की इस दौरान मौके से 3 लाख के जुआं फड़ के साथ 7 जुआरी को हिरासत में लिया गया। 2. तलघर में चल रही दुकानों पर निगम ने जड़ा ताला बेसमेंट को लेकर बनाए गए शासन के नियम कायदों को शहर में बेफिजूल समझने वालों को प्रशासन ने सबक सिखाना शुरू कर दिया है कलेक्टर शैलेंद्र सिंह के निर्देश पर निगम ने अपने जांच कर परासिया मार्ग की 50 दुकानों को नोटिस थमाया था जिसके बाद कार्यवाही करते हुए निगम अमले ने गुरुवार को पांच और शुक्रवार को कार्यवाही जारी रखते हुए बेसमेंट में चल रही 16 दुकानों को निगम अमले ने सील कर दिया। यह कार्यवाही देर शाम तक चलती रही। निगम अमले द्वारा शेष बचे भवन स्वामियों पर प्रतिदिन नियमानुसार कार्यवाही जारी रहेगी। 3. तालाब निर्माण में अनियमितता ग्रामीणों में आक्रोश जुन्नारदेव के ग्राम पंचायत पुरैना खालसा में लगभग 15 लाख की लागत से रोजगार गारंटी योजना के तहत बनने वाला निस्तार तालाब में ग्रमीणों ने अनियमितता की शिकायत की है। तालाब निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को लेकर शिकायतकर्ता ने कलेक्टर से शिकायत दर्ज करने की बात कही है। शिकायतकर्ताओं ने उपयंत्री और सरपंच सचिव पर मिली भगत के आरोप लगाए गए। शिकायतकर्ता ने बताया कि निस्तारी तालाब को डीपीआर अनुसार नहीं बनाते हुए जेसीबी मशीन से बनाने फर्जी मस्टर रोल तैयार कर मजदूरों के जॉब कार्ड लगा कर हाजिरी भरने और फर्जी बिल वाउचर तैयार कर राशि आहरण करने के आरोप लगते हुए जांच की मांग की है। 4. नेशनल हाइवे पर अतिक्रमण चला बुलडोजर हाईवे एवं मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही करते हुए आज छिंदवाड़ा अमरवाड़ा नरसिंहपुर मार्ग पर प्रशासन का बुलडोजर चला जिसमें केवल बनगांव में ही दो दर्जन से अधिक घरों पर कार्यवाही की गई। वहीं प्रशासन द्वारा अन्य मार्गों पर भी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही हैं जहां अतिक्रमणकारियों से खुद अतिक्रमण हटाने की बात कहते हुए पालन न करने पर सख्त कार्यवाही करने का आदेश दिया है। 5. पटवारी से परेशान महिला ने की शिकायत तामिया के ग्राम झिरपा में एक महिला ने पटवारी की शिकायत करते हुए रिश्वत लेने का आरोप लगाया है झिरपा निवासी महावती विश्वकर्मा ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह उसकी सास का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने हल्का पटवारी संजय डहरिया के पास पहूंची तो उसने पटवारी प्रतिवेदन के बदले 5000 रुपए रिश्वत लेने की मांग की जिसके खिलाफ मायावती ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया। 6. कलेक्टर ने चयनित उम्मीदवारों को किया सम्मानित प्रतिभा सम्मान योजना में चयनित उम्मीदवारों को आज कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने पदक प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान निधी वितरित किये जिसमे रिसर्च एवं प्रारभिंक परीक्षा सहित ललित कलाओं में प्रावीण्य विभिन्न संस्थाओं से कुल 23 बच्चों ने राज्य की मेरिट सूची में अपना स्थाना बनाया इसमें शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय की कृति बेले ने मेरा स्वर्णिम भारत विषय में चित्र बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया संत श्री आशाराम बापू स्कूल की छात्रा जानवी मकलेकर कृष्णा फुगलानी ने स्थान मेरिट में स्थान प्राप्त कर कलेक्टर से सिल्वर पदक प्राप्त किया पीएसवाय प्रारंभिक परीक्षा में वैभव सुर्यवंशी एवं वंशिका पटेल ने स्वर्ण पदक सहित सम्मान निधी प्राप्त की दोनो उम्मीदवार विद्या भूमी पब्लिक स्कूल की मेधावी है इसी प्रकार पीएसवाय रिर्सच अनुभाग में कुल 11 बच्चों ने जिले की मेरिट सूची मे अपना स्थान प्राप्त किया। सम्मान समारोह में जिले के विभिन्न संस्थाओं के प्राचार्य शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे सम्मान समारोह में जिले के विभिन्न संस्थाओं के प्राचार्य शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे। 7. सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ने किया महिला शाखा का शुभारंभ महिला सशक्तिकरण की दिशा में बैंक ने बड़ा कदम उठाते हुए सेंट्रल बैंक ने नरसिंहपुर रोड में महिला शाखा का शुभारंभ किया जिसमे छिंदवाड़ा रीजन की पहली महिला बैंक में बैंक मैनेजर से लेकर सपोर्टिंग स्टाफ सभी महिलाएं होंगी। शाखा का शुभारंभ जोनल मैनेजर टीएस जीरा ने किया। 8. श्रीराम महायज्ञ में पहूंचेगे जगतगुरू शंकराचार्य शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम जैतपुर कला में एक सप्ताह से 107 कुण्डीय श्री राम महायज्ञ चल रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में जैतपुर कला के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के भक्तगण पहुंचकर यज्ञ में आहुति डाल रहे हैं। साथ ही अपने क्षेत्र के साथ जिले भर में शांति तथा सुख-चैन की मन्नतें भी मांग रहे हैं और माथा टेककर मन्नतें मांग रहे है। यज्ञ के संयोजक पंडित प्रभाकर प्रसाद शास्त्री ने बताया कि शनिवार 4 मई को द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज यज्ञ स्थल पर पहुंचेंगे। जगतगुरू शंकराचार्य सदानंद सरस्वती महाराज जैतपुर कला में दो दिन तक श्रीराम कथा पर प्रवचन देंगे। उन्होंने बताया कि यज्ञ स्थल पर चल रही कथा में श्रद्धालुगण बढ़-चढक़र हिस्सा ले रहे हैं और पुण्यलाभ अर्जित कर रहे हैं। 9. पुस्तक मेले को लेकर बैठक आयोजित एमएलबी स्कूल में पुस्तक मेले को लेकर एसडीएम सुधीर जैन और जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल द्वारा जिले के दुकान संचालकों की बैठक ली गई। बैठक में आए दुकानदारों में ११ मई से १३ मई तक एमएलबी स्कूल में पुस्तक मेला आयोजित किए जाने की बात पर सहमति जताई। 6 जून से 8 जून तक पुस्तक मेले के लिए रजिस्ट्रेशन होगा। 10. करंट लगने से किसान की मौत खेत में बिछी बिजली की तारों की चपेट में आने से एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। मामला चांद थाना अंतर्गत कुटिया झांझरिया में सामने आया है जहां पर एक कुटिया में रहने वाला 32 वर्षीय धर्मेंद्र धुर्वे खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था इस दौरान खेत में बिजली के तार खुले पड़े हुए थे जो ट्रैक्टर में उलझ गए जिससे पूरे ट्रैक्टर में करंट फैल गया और ट्रैक्टर चला रहे धर्मेंद्र करंट की चपेट में आ गया मौके पर मौजूद लोगों ने मशक्कत के बाद घायल धर्मेंद्र को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।