राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस पार्टी की राजनीति रही है यह परिवार से बाहर सोच नहीं सकती है. जनता को धोखा दिया है इसलिए दोबारा अमेठी जाने की हिम्मत नहीं है उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि अमेठी से भागे राहुल गांधी वायनाड गए वहां की जनता ने भी भगाया अब रायबरेली गए हैं वहां की भी जनता तैयार बैठी है उन्हें विदा करने के लिए। छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के चुनाव को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज उत्साह से भरे नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में हमारा प्रचार अभियान चल रहा है. भाजपा और मोदी के खिलाफ में माहौल है. पहले और दूसरे चरण के बाद भाजपा के बयान से स्पष्ट है कि कांग्रेस की सरकार बन रही है. जनता कांग्रेस को जिताने का मन बना चुकी है. कांग्रेस के पक्ष में जबरदस्त माहौल है.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कलाकार बताते हुए कहा कि उनसे बड़ा कोई कलाकार नहीं हो सकता है. राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव के बयान पर दीपक बैज ने कहा कि राहुल गांधी देश के नेता हैं. वह जिस सीट पर लड़ना चाह लड़ सकते हैं. अरुण साव का बयान कोई मायने नहीं रखता है. वहीं राधिका खेड़ा के मामले पर जांच रिपोर्ट को लेकर बैज ने कहा कि अभी हमारे पास समय है जल्द ही जवाब देंगे।उन्होंने कहा कि भाजपा पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखे. मोदी कर्नाटक में आरोपी के खिलाफ में प्रचार करने जा रहे हैं पहले बीजेपी उसका जवाब दे. हमारे इंटरनेशनल खिलाड़ी पीएम आवास के सामने सड़क पर बैठे रहे. धमतरी जिले में तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गई एक महिला को हाथी ने अपने सूंड से उठाकर पटक दिया जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग और केरेगांव पुलिस मौके पर पहुंची बताया जा रहा है कि केरेगांव वन परिक्षेत्र के ग्राम डोकाल निवासी सुरेखा सूर्यवंशी अपने पति और ग्रामीणों के साथ तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गई थी इसी दौरान अचानक हाथ आ गया और सुरेखा को अपने सूंड में पकड़ लिया और पटक दिया साथ ही हाथी ने अपने पैरो से महिला को कुचल दिया जिससे महिला की मौत हो गई