अवैध गांजा तस्करी करते सरपंच और एक अन्य को पुलिस ने धरदबोचा 24 लाख रुपए की लागत से बनी जलकुंभ बिना उपयोग हुए ढहने की कगार में महुआ लाहन और 20 लीटर अवैध कच्ची शराब हुई जब्त अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर ग्राम पंचायत डोंगरमाली के सरपंच मनोज लिल्हारे और उसके साथी आनंद दमाहे को अवैध रूप से गांजा तस्करी करते हुये पकड़ा गया। 2 मई को मुखबिर से सूचना मिली कि मनोज अपने साथी के साथ इनोवा क्रिस्टा कार से भारी मात्रा में गांजा विक्रय करने के लिये रेंजर कॉलेज बॉयज होस्टल के पास अंधेरे में खड़ा है। सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा टीम बनाकर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर दबिश दी गई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। लामता तहसील के नगरवाड़ा पंचायत में 2015 में पीएचई विभाग द्वारा निविदा निकाल कर ठेकेदार से जलकुंभ का निर्माण कार्य कराया गया था ग्रामीणों ने कहा कि ठेकेदार द्वारा गुणवत्तविहीन मटेरियल से निर्माण कार्य कराया गया था जिस कारण जल कुंभ से पानी रिसता था और 8 वर्षो में ही जल कुंभ का पायरी तूफान में टूट चुका है। जिस कारण ग्रामीणों को आज भी हैंड पंप कुआ और नदी तालाब का पानी पीना पड़ रहा है । ग्रामीणों ने बताया की शीघ्र ही जलकुंभ को शासन प्रशासन द्वारा नही तुड़वाया गया तो कोई भी अप्रिय घटना घटने की आशंका बनी हुई है। जैसे जल कुंभ का पायरी टूटा है उसी तरह पूरा जल कुंभ टूट गया तो पूरा पंचायत भवन तहस नहस हो जायेगा। जिले के लामता तहसील अंतर्गत नगरवाडा चमरवाही अर्नामेटा के समस्त गावो में अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है जिससे ग्रामीणों को कंप्यूटर से होने वाले समस्त शासकीय कार्य कराने के लिए प्रतिदिन भटकना पढ़ रहा है बिजली गुल होने के कारण तपती धूप में नल जल कृषि कार्य हेतु मोटर पंप ऑनलाइन कैफे बंद पड़े है साथ ही किसानों की फसल भी सूखने की कगार पर है इस संबध में बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता से जानकारी लेना चाही तो उनके द्वारा जानकारी देने में आना कानी की गई । मदिरा का अवैध रुप से निर्माण संग्रहण एवं विक्रय कर रहे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है। जिसके अंतर्गत गुरुवार को आबकारी वृत बालाघाट के ग्राम बोरीटोला के जंगल मे नाला किनारे अलग अलग स्थानों से बोरियो में भरा हुआ लगभग 360 किलो लाहन जप्त कर 2 प्रकरण में मामला पंजीबद्ध किया गया। वहीं अगले दिन ग्राम खुरसोडी मे नाला किनारे बोरियो में भरा हुआ लगभग 600 किलो लाहन और लगभग 20 लीटर कच्ची शराब जप्त कर 2 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इस तरह कुल 4 प्रकरण मप्र आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गया। सेम्पल लेकर शेष लाहन मौके पर नष्ट किया गया । जप्त सामग्री का बाजार मूल्य 99000 रूपये है