जल संसाधन विभाग के माध्यम से डैम का निर्माण किया जा रहा है हालांकि तकीपुर में पहले से डेम बना हुआ था जो कि कई सालों पुराना हैं ये डेम बारिश में क्षतिग्रस्त हो गया जिसका अब पुन निर्माण किया जा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि डैम का पूरा निर्माण किया जाए अभी डैम का अधूरा निर्माण किया जा रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है और डेम में जो सटर है उनकी भी ठीक तरह से मरम्मत कर उन्हें भी व्यवस्थित रूप से लगाया जाए जिससे बारिश के समय डैम में पानी रुके और कहीं से पानी लीकेज ना हो साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि बारिश के समय नदी में पानी अधिक आता है अगर इस तरह से घटिया निर्माण हुआ तो पहली ही बारिश में डेम फिर से क्षतिग्रस्त हो जाएगा और डेम में जो पानी रुकता है वह नहीं रख पाएगा जिससे ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पाएगा इस लिए डैम का पूरा निर्माण किया जाए अभी अधूरा निर्माण किया जा रहा है इस डैम का निर्माण भाजपा नेता के भाई सुरेंद्र अरोरा के द्वारा किया जा रहा है उनका कहना है कि विभाग के द्वारा मुझे डैम के आधे हिस्से के निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की गई है जिसका कार्य हमारे द्वारा व्यवस्थित रूप से अच्छा किया जा रहा है