मंत्री कृष्णा गौर ने पीसीसी चीफ पटवारी पर निशाना साधा है उन्होंने जीतू पटवारी द्वारा इमारती देवी पर की गई अभद्र टिप्पणी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई । मंत्री कृष्णा गौरा ने कहा जीतू पटवारी का बयान ने महिला विरोधी है। इतना ही नहीं पूरी कांग्रेस पार्टी महिला विरोधी है । महिलाओं को देश में शक्ति स्वरूपा कहा जाता है। लेकिन कांग्रेस ने बार बार महिलाओं को अपमानित किया है। और इससे यह कांग्रेस ने साबित किया की देश में महिलाओं कोई महत्व नहीं है । इमारती देवी के लिए पीसीसी चीफ का बयान संपूर्ण महिला जाती का अपमान है ये संपूर्ण दलित समाज का अपमान है क्या जीतू अपने यहां महिलाओं को भी इसी तरह देखते है अपने घर में भी महिलाओं में जीतू क्या रस चासनी ढूढती है कांग्रेस पार्टी किस हद तक नीचे गिर चुकी है ।