Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
03-May-2024

एमपी मे 400 सरपंचों का लोकसभा चुनाव से वहिष्कार| EMS TV 03 -May-2024 #madhyapradeshnews #hindinews #mohanyadav एमपी मे 400 सरपंचों का लोकसभा चुनाव से वहिष्कार मध्य प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों में 7 मई को तीसरे चरण में मतदान है। मतदान से चार दिन पहले भिंड जिले के 400 सरपंचों ने शुक्रवार को बैठककर चुनाव के बहिस्कार का ऐलान किया है। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है। बताया कि सीइओ मनमानी पर उतारू हैं। क्षेत्र में विकास कार्य नहीं होने दे रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर जिले के 400 सरपंच ने लोकसभा चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया है। PCC चीफ के खिलाफ BJP का प्रदर्शन पूर्व मंत्री इमरती देवी पर PCC चीफ जीतू पटवारी के विवादित बयान को लेकर मध्यप्रदेश में प्रदर्शन तेज होते जा रहे हैं। बैतूल के घोड़ाडोंगरी में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटवारी को काले झंडे दिखाए। वहीं इंदौर में बीजेपी की महिला कार्यकर्ता जीतू के घर पर चूड़ियां लेकर पहुंचीं। अन्य जिलों में भी BJP कार्यकर्ता विरोध जता रहे हैं। आलोक शर्मा की रैली में क्या बोल गए सीएम मोहन यादव मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा पत्थर से घायल होते तो देखा था लेकिन फूलों से घायल होते हुए पहली बार देखा है. जिस तरह से बैरसियावासियों ने फूलों की बारिश की है अपना प्रेम बरसाया है उससे मन गदगद हो गया है. इस बार का चुनाव देश के मान-सम्मान और श्री राम मंदिर का चुनाव है. कांग्रेस के डमी प्रत्याशी का फैसला सुरक्षित कांग्रेस के वैकल्पिक प्रत्याशी मोती सिंह पटेल लोकसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं कोर्ट ने इस मुद्दे पर सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित कर लिया है। कांग्रेस ने इंदौर लोकसभा सीट से अक्षय कांति बम को आधिकारिक प्रत्याशी बनाया है लेकिन ऐन वक्त पर नामांकन पत्र वापस लेकर उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली। अक्षय कांति के नाम वापसी के बाद कांग्रेस उम्मीदवारी का हक मांग रही है। एमपी के सरकारी स्कूलों में 3 साल की उम्र से बच्चों की पढ़ाई शुरू मध्य प्रदेश में अब सरकारी स्कूलों में भी 3 साल की उम्र से बच्चों की पढ़ाई शुरू होगी। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के तीन हजार से अधिक सरकारी स्कूलों में नर्सरी क्लासेस शुरू करने का फैसला किया है जिसमें तीन साल या अधिक उम्र के बच्चों को एडमिशन दिया जा सकेगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने जिन विद्यालयों में नर्सरी क्लासेस शुरू करने का फैसला किया है। वहां एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों का कोटा भी तय कर दिया गया है। #madhyapradeshnews #hindinews #mohanyadav #sarkarnews