क्षेत्रीय
राजधानी भोपाल की करोंद स्थित लक्ष्मी नारायण कृषि उपज मंडी में किसानों को लहसून का अच्छा दाम मिल रहा है । गुरुवार को मंडी में लहसुन 21000 क्विंटल तक नीलाम हुआ । राजधानी भोपाल सटे छतरपुरा गांव के किसान धीरज अपनी लहसुन की फसल लेकर मंडी पहुंचे थे जहां नीलामी में उनके लहसुन को 21000 प्रति क्विंटल खरीदा गया । मंडी में अभी आसपास के गांव से लगभग 400क्विंटल लहसुन की आवक रोजाना हो रही है । जो करीब 15 से 20 हजार रुपए प्रति क्विंटल की दर से नीलाम हो रहा है ।