Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
22-Apr-2024

बालाघाट में पेड़ काट रहे तीन भाइयों की मौत! बालाघाट में बीते रविवार की रात से मौसम खराब है जिले में गरज-चमक के साथ बारिश हो रही हैं। ऐसे में सोमवार दोपहर लांजी के एक खेत में पेड़ काट रहे तीन भाइयों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो भाइयों (मंझले और छोटे) भाई की मौत हो गई जबकि बड़ा भाई घायल हो गया है। घटना लांजी थाना क्षेत्र अंतर्गत वारी की है। जहां खेत में पेड़ काट रहे तीन भाइयों में दो भाइयों मंझला 23 वर्षीय शिवलाल पिता कासिबलाल पांचे और छोटा 21 वर्षीय निलेश पिता कासिबलाल पांचे की मौत हो गई। जबकि बड़ा भाई संतोष पिता कासिब लाल पांचे झुलस गया है। आस्थापूर्वक मनाई जावेगी राम भक्त हनुमान की जयंती बालाघाट. हिन्दु धर्म में साल भर तीज त्यौंहार व देवी देवताओं की जयंती कार्यक्रम का आयोजन चलते रहता है। अभी पांच दिन पूर्व ही १७ अप्रैल को रामनवमी मनाया गया और अब २३ अप्रैल को रामभक्त हनुमान की जयंती धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ आस्थापूर्वक मनाई जाएंगी। हनुमान जयंती को लेकर शहर में आर्कषक सजावट की गई है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गुजरी बाजार स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में हनुमान जंयती व द्वादश स्थापना महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएंगा। एनसीसी कैडेट्स ने विश्व पृथ्वी दिवस पर किया नुक्कड़ नाटक ६एमपी स्वतंत्र कंपनी बालाघाट के अंतर्गत एनसीसी ट्रूप क्रमांक २४२ शास. उत्कृष्ट विद्या. बालाघाट एवं एनसीसी ट्रूप क्रमांक २४३ सी एम राइस स्कूल बालाघाट के एनसीसी कैडेट ने विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर सामूहिक रूप से नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। एनसीसी अधिकारी द्वय श्री खिलेंद्र बिसेन ने इस विषय में जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम कंपनी कमांडर वी के गुप्ता सर के मार्गदर्शन में एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर जबलपुर के आदेश अनुसार आयोजित किया गया है । जिसमें दोनों विद्यालयों के २५-२५ एनसीसी कैडेट ने हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम नगर के हृदय स्थल अंबेडकर चौक में आयोजित हुआ। ग्राम वारी में आकाशीय बिजली गिरने से २ सगे भाईयों की हुई मौत बालाघाट। सोमवार २२ अप्रैल को लांजी तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम वारी में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के 3 सगे भाई चपेट में आ गएए जिसके कारण २ सगे भाईयों निलेश पांचे २० वर्ष और शिवलाल पांचे २३ वर्ष की मौत हो गई तो वहीं मृतकों के सबसे बड़े भाई संतोष उर्फ हौसलाल पांचे २७ वर्ष की हालत गंभीर होने के चलते सिविल अस्पताल लांजी में प्राथमिक उपचार के बाद अग्रिम उपचार हेतु गोंदिया रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार तीनों भाई वारी ग्राम स्थित खेत में लकड़ी चुनने के लिए गए हुए थे तभी यह हादसा हुआ जिसके बाद तीनों को सिविल अस्पताल लांजी लाया गया जहां डॉक्टरों ने निलेश पांचे और शिवलाल पांचे को मृत घोषित कर दिया तो वहीं संतोष पांचे को अग्रिम उपचार हेतु रेफर कर दिया गया। लहरी नगर में करंट लगने से चार भैंसों की मौत बालाघाट. सोमवार की दोपहर शहर के बैहर रोड संविधान चौक के समीप वार्ड नंबर ५ लहरी नगर नाले के समीप बिजली करंट लगने से चार भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। एक साथ चार भैंसों की मौत हो जाने से हडक़ प मच गया। स्थानीय रहवासियों ने बिजली करंट से मवेशियों की मौत होने के लिये बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये नाराजगी जताते हुये विद्युत पोल में से लगे हुए केबल हटाए जाने की मांग की है।