Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
22-Apr-2024

भगवान महावीर की निकली भव्य शोभायात्रा सकल जैन समाज ने अहिंसा के प्रणेता एवं जियो और जीने दो के उद्घोषक वर्तमान शासन नायक 1008 तीर्थंकर महावीर भगवान का 2623 वां जन्मकल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया। प्रात: काल की मंगल बेला पर बड़ी संख्या में समाज बंधुओं ने रविवार को अहिंसा स्थली गोलगंज स्थित कुंडलपुर नगरी से प्रभात फेरी निकाली और जय घोष करते हुए नगर में मंगलगान कर जन्म कल्याणक की शुभकामनाएं दीं। अंबेडकर जयंती पर भीम सेना ने निकाली रैली वृद्धजनों और महिलाओं को किया सम्मान छिंदवाड़ा जबलपुर एक्सप्रेस। जय भीम सेना सामाजिक संगठन के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 133 वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर अंबेडकर चौक से भव्य रैली निकाली गई जो बस स्टैण्ड फव्वारा चौक ई.एलसी होते हुये कलेक्ट्रेट के सामने से अम्बेडकर तिराहे पर वापस पहुंची जहां पर रैली का समापन हुआ जिसके बाद सामाजिक संगठन के बुजुर्गो और महिलाओं को मुख्यअतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। आसाराम गौशाला ने किया नि:शुल्क छाछ वितरण श्री शक्ति ट्रस्ट द्वारा संचालित आशाराम गौशाला द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आम राहगीरों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए नि:शुल्क छाछ सेवा प्रारंभ की गई है । श्री योग वेदांत सेवा समिति के साधक प्रतिवर्ष गर्मी के दिनों में बस स्टैंड पर प्रति रविवार छाछ का स्टॉल लगाकर आम लोगों को छाछ वितरित करते हैं। बस स्टैंड में रविवार को गदा यात्रा में निकले श्रद्धालुओं और राहगीरों को आसाराम गौशाला द्वारा निशुल्क छाछ वितरण किया। निगम ने पकड़ी अमानक प्लास्टिक किया चालान नगर पालिक निगम के अमले ने रविवार को शहर के मुख्यबाजारों में दबिश देकर अमानक प्लास्टिक और सिंगल प्लास्टिक को जब्त किया। निगम कमिश्रर चंद्रप्रकाश राय के निर्देश पर निगम की स्वास्थ्य शाखा द्वारा यह कार्यवाही की गई। फव्वारा चौक मोहबे मार्केट और फल मार्केट में निगम की टीम जांच करने पहुंची। जहां 10 दुकानदारों पर 2800 रुपए की चालानी कार्यवाही करते हुए 06 किलो अमानक प्लास्टिक एवं सिंगल यूज प्लास्टिक को जप्त किया गया। सुरक्षा की तीन परत में ईव्हीएम कैद १९ अप्रैल को पहले चरण के लोकसभा चुनाव हो चुके हैं जिसमें छिंदवाड़ा में ७९.५ प्रतिशत मतदान हुआ है। ईव्हीएम मशीनों को सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच पीजी कॉलेज में रखा गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार ईव्हीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिये तीन लेयर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। प्रथम लेयर की सुरक्षा में जिला पुलिस फोर्स द्वितीय लेयर सुरक्षा में स्टेट आम्र्ड फोर्स और तृतीय लेयर की सुरक्षा में पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात किये गये हैं। साथ ही सीसीटीव्ही कैमरे से 24 घंटे निगरानी की जा रही है। रविवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शीलेन्द्र सिंह और एसपी मनीष खत्री द्वारा पीजी कॉलेज में बनाये गये ईव्हीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी केसी बोपचे संयुक्त कलेक्टर ज्योति ठाकुर भी साथ में थी। सूरज उगल रहा आग: २४ घंटे में ३ डिग्री उछला पारा जिले में सूरज अपने तीखे तेवर दिखा रहा है। गर्मी शुरू होते ही अब तापमान में उछाल आया है। बीते दिन जहां बादल छाए रहने और बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई थी वहीं मौसम साफ होने के बाद पिछले चार दिनों से तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है। रविवार का दिन सबसे अधिक गर्म रहा। शनिवार को जहां अधिकतम तापमान ३५ डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं रविवार को पारे में तीन डिग्री उछाल आया। अधिकतम तापमान ३८.५ डिग्री और न्यूनतम तापमान २४.२ डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने सोमवार से एक बार फिर बारिश होने की संभावनाएं जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक २२ अप्रैल से गर्मी से एक बार फिर लोगों को निजात मिल सकता है क्योंकि जिले के कुछ हिस्से में आंधी तूफान और बारिश की संभावनाएं हैं। डंपर ने कार और ट्रैक्टर को मारी टक्कर पांच घायल जिले में सडक़ हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हर दिन कहीं न कहीं लोग सडक़ हादसे का शिकार हो रहे हैं। बावजूद इसके वाहनों की रफ्तार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। ऐसा ही एक मामला रविवार को सौंसर के लोधीखेड़ा थाना क्षेत्र में सामने आया जहां रेत से भरे डंपर चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए कार और ट्रैक्टर से टकराया और अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में पांच लोगों के घायल होने की खबर है। सभी घायलों को उपचार के लिए सौंसर सिविल अस्पताल लाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लोधीखेड़ा से रेत भरकर सौंसर की तरफ तेज रफ्तार से आ रहा डंपर चालक लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए कार और टै्रक्टर को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर में बैठे पांच लोग घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आमने-सामने टकराई बाईक दो गंभीर माहुलझिर थाना अंतर्गत झिरपा टॉपरवानी मार्ग पर दो बाईक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में बाईक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें डायल 100 की मदद से तामिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के संबंध में थाना प्रभारी रमेश पवार ने बताया कि टॉपरवानी निवासी जगदीश पिता वीरशाह उईके शनिवार को साप्ताहिक बाजार करने झिरपा आया था। यहां से वह देर रात अपने गांव टॉपरवानी लौट रहा था। उधर मनकवाड़ा निवासी प्रीतम पिता दुर्जन नामक युवक अपने दोपहिया वाहन से झिरपा की तरफ आ रहा था। टॉपरवानी और झिरपा के बीच दोनों बाईक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाईक सवारों को चोटें आई है। इधर घटना की सूचना मिलते ही प्रआ शिवराज ठाकुर आरक्षक घनश्याम व डायल 100 के पायलट संजय चौबे मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए तामिया स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। सिंगोड़ी में विवाद लोनिया में चले चाकू-ब्लैड दो दिन पहले सिंगोड़ी के राहीवाड़ा में विवाह समारोह के दौरान नाचते समय हुए विवाद के बाद रविवार को देहात थाना क्षेत्र के लोनिया करबल में एक बार फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर चाकू और ब्लैड से हमला कर दिया। पुलिस ने मामले में दो युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।