Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
22-Apr-2024

भगवान महावीर की मनाई जयंती चांदी के रथ पर सवार होकर निकले श्रीजी रेल्वे पुल से कूदी युवती के शव की हुई शिना त आपदा में मेडिकल प्रबंधन से जवान को समय पर मिली सुविधा शासन नायक भगवान महावीर स्वामी का २६२३ वां जन्म कल्याणक महोत्सव सकल जैन समाज द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ २१ अप्रैल को आस्थापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर सुबह ९ बजे श्री पाश्र्वनाथ भवन से महावीर स्वामी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा डीजे व बैण्ड की मधुर धुनों के साथ शहर का भ्रमण करते हुये वापस पाश्र्वनाथ भवन पहुंच संपन्न हुई। तत्पश्चात इतवारी गंज स्थित कृषि उपज मंडी का पलेक्स में सामाजिक भोज का आयोजन किया गया। शाम ६ बजे से इतवारी बाजार के कृषि उपज मंडी भवन में भक्ति भजन संध्या भजन गायक अंकित लोढ़ा रायपुर के द्वारा प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर बड़ी सं या में जैन समाज के महिला पुरूष व युवा वर्ग शामिल रहा। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गर्रा वैनगंगा नदी पर बने रेल्वे पुल से शनिवार की शाम करीब ४.३० बजे एक युवती ने कूदकर आत्महत्या कर ली थी। जिसकी सूचना थाना में मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पंचनामा कार्यवाही कर अज्ञात युवती के परिजनों के बारे में पतासाजी की गई थी। इस दौरान मृतिका की शिनाख्त वारासिवनी क्षेत्र निवासी योगिता पिता सुरेन्द्र तुरकर के रूप में की गई हैं। कोतवाली पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। युवती ने आत्महत्या किस कारण किया अज्ञात है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा लोकसभा निर्वाचन-२४ में की गई व्यवस्थाओं के लिहाज से सदैव याद किया जाएगा कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने आपदा में मेडिकल प्रबंधन के पुख्ता इंतजाम के लिए विशेष योजना बनाई। इस योजना के क्रियान्वयन से जीआरपी भोपाल के सब इंस्पेक्टर गनिराम मार्को की जान बचाने में कामयाबी मिली है। सीएमएचओ डॉ. मनोज पाण्डे ने बताया कि मेडिकल की पूरी व्यवस्थाएं समय पर होने से जवान की जान बचाने में कामयाबी मिली है। सुरक्षा के जवान को कार्डियक अटैक होने से करीब १० सेकेण्ड के लिए हार्ट काम करना बंद कर चुका था। पम्पिंग और सीपीआर मैथड से उपचार देने के बाद पुनः सांसे चलने लगी। इसके बाद सारी व्यवस्थाएं समय पर मौजूद होने से जान बचाई जा सकी है।