Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
19-Apr-2024

मुख्यमंत्री साय की महतारी वंदन ग्राहियों से ख़ास बातचीत मुख्यमंत्री लगभग हर दिन चुनावी सभा में जाने के पूर्व कुछ महिला समूहों से मोबाइल पर जुड़ते हैं और उनका हाल-चाल पूछते हैं। साथ ही महतारी वंदन योजना की राशि पहुँचने की जानकारी भी लेते हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने बस्तर से लेकर सरगुजा तक की महिलाओं से स्वयं फ़ोन पर बात की और लाभ के बारे में पूछा। जिस पर महिलाओं ने साकारात्मक जवाब दिया। श्री साय को योजना के लाभ के लाभ के बारे में बताते हुए महिलाएं अत्यंत खुश लग रही हैं महिलाओं ने मुख्यमंत्री से योजना को निरंतर चलाने का आग्रह भी किया हैं। डिप्टी सीएम साव ने बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओ से अपील की है. उन्होंने कहा निडर होकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करेंछत्तीसगढ़ में पहले चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र में मतदान में लोगों में उत्साह दिख रहा है. बस्तर में उत्साह जनक मतदान हो रहा है उन्होंने आगे कहा बस्तर के लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने का काम अगर कोई कर सकता है तो भाजपा कर सकती है अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता राधिका खेडा़ आज राजनांदगांव पहुंची यहां उन्होंने स्थानीय प्रेस क्लब में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस की न्याय पत्र का बखान किया व केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को घेरा है। राधिका खेडा़ ने कहा मोदी सरकार जातिगत जनगणना से डर रही है। लेकिन हमारे न्याय पत्र में है कि हम जनगणना कराएंगे जिसकी जितनी आबादी उसको उतना हक मिलेगा। सुरक्षा बलों की कार्रवाई में मारे गए 29 नक्सलियों के मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं द्वारा दिए गए बयान की भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी निंदा की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के पूर्व उपाध्यक्ष खूबचंद पारख ने कहा 29 नक्सलियों का मारा जाना सबसे बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आडे़ हाथों लेते हुए कहा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस एनकाउंटर को फर्जी बताया था जिस पर खूबचंद पारख ने अपने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कांग्रेस ने अपने इस रणनीतिक चरित्र के जरिए लोकतंत्र पर प्रहार किया है. छत्तीसगढ़ जगदलपुर बस्तर में प्रथम चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं सुबह 7 बजे से ही लंबी-लंबी कतारे देखने को मिल रही हैं सबसे ज्यादा यहां महिलाओं में उत्साह दिख रहा है सुबह से ही बूथ में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही है. बस्तर लोकसभा सीट में वोटरों की संख्या 14 लाख 70 हजार से ज्यादा है जगदलपुर के विधायक किरण देव और पीसीसी अध्यक्ष ने अपने परिवार के साथ पहुंचकर लाइन में लगकर अपने मत अधिकार का प्रयोग किया।