Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
19-Apr-2024

विधानसभा 101-पनागर के पीठासीन अधिकारी रतन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन की कार्रवाई जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर दीपक सक्सेना ने की है। जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार रतन कुमार द्वारा मतदान केन्द्र के भीतर के फोटो खिंचवाकर अपने मोबाइल फ़ोन नम्बर से वाट्सअप गु्रप महर्षि वाल्मीकि एकता क्लब में पोस्ट किये गये हैं। पनागर विधान सभा के ग्राम धरहर में ग्रामीणों ने मतदान का वहिष्कार कर दिया है. ग्रामीणों ने गाँव मे रोड न होने के चलते मतदान का बहिष्कार किया है. ग्रामजनों ने रोड नही तो वोट नही के लगाए नारे भी लगाए. मौके पर पहुँचे प्रशानिक अधिकारी ने मतदान करने की अपील की. लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़ेरहे और अभी तक महज दो वोट डाले गए. कलेक्टर दीपक सक्सेना ने महाकौशल कॉलेज सिविल लाइन स्थित मतदान केंद्र में परिवार के साथ मतदान किया । मतदान करने कलेक्टर अपने परिवारजनों के साथ सुबह 7 बजे महाकौशल कॉलेज पहुंच गये थे । उन्होंने और उनके परिवारजनों ने लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया। व अपनी बारी आने पर मतदान किया है. मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। कनाडा से आए लायल और एसी ने जबलपुर के एक स्‍कूल में बने मतदान केंद्र में मतदान प्रक्रिया देखी। मीडिया से चर्चा में दोनों ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान को देखकर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि भारत में लोकतंत्र काम कर रहा है। लोकसभा चुनाव कराने जिले के बरगी विधानसभा क्षेत्र के डूब प्रभावित ग्राम कठौतिया स्थित मतदान केंद्र पहुँचने मतदान दल मोटरबोट से रवाना हुआ। बरगी बांध के डूब प्रभावित ग्राम कठौतिया स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 261 में कुल 284 मतदाता हैं । मतदान दल जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर से मतदान सामग्री प्राप्त कर बस से बरगी बांध स्थित मैकल रिसोर्ट पहुँचा । जबलपुर में आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान प्रक्रिया सुबह से शुरू हो चुकी है. जबलपुर भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे ने वोटिंग के पहले नर्मदा पूजन किया। भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे ने परिवार संग एम एल बी में वोटिंग की