Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
02-May-2024

राधिका खेड़ा के साथ विवाद को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान | EMS TV 02 -May-2024 #chhattisgarh #cgnews #narendramodinews कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा और कांग्रेस संचार अध्यक्ष प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला के बीच विवाद को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव का बड़ा बयान कहाराधिका खेड़ा अब कांग्रेस पार्टी से ही लड़ रही हैउन्होंने जिस प्रकार अपमान सहना पड़ा हैकांग्रेस के नेत्री को कांग्रेस भवन में कांग्रेस के नेताओं से लड़ना पड़ रहा है यही कांग्रेस के हालात हैं अब ये बताता है कि कांग्रेस पार्टी में नारी सम्मान की क्या स्थिति हैडिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस पार्टी पर कसा तंज कहा वास्तव में कांग्रेस पार्टी जिस प्रकार से भगदड़ मची है पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के कंडोरा के गोकुलधाम में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होनें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। विष्णुदेव साय का निर्वाचन क्षेत्र कुनकुरी में होने वाली इस जनसभा पर सबकी नजरें टिकी हुई थी। जनसभा में आक्रामक तेवर दिखाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो 4 सौ पार का नारा लगा रही हेैवह संविधान और आरक्षण बदलने की मंशा से लगा रही है। जिस संविधान को बाबा भीमराव आंबेडकर और डा राजेन्द्र प्रसाद ने मिल करबनायाउसकी व्यवस्था को नष्ट करना चाहती है भाजपा। उन्होनें दावा किया कि अगर केन्द्र में फिर से एनडीए की सरकार बनी तो 2029 में देश से पूरी तरह से लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। जशपुर के पण्डरापाठ (चुन्दापाठ) में आयोजित विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुँचे और आम जनता को सम्बोधित किए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि यह चुनाव देश की तकदीर बदलेगा। नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का यह चुनाव है। मोदी जी गरीब के बेटे हैं। गरीब का दर्द गरीब ही समझ सकता है। वह 140 करोड़ भारतीयों की चिंता करते हैं। एक तरफ पिकनिक मनाने वाले कांग्रेस के युवराज हैं दूसरी ओर पीएम मोदी हैं जो 24 घंटे में 18 घंटा वह काम करते हैं। पिछले दस साल से देश में गरीबों को घर गैस सिलेंडर हर घर साफ पानी शौचालय और जनधन खाता खोलने का काम किया गया है। पांच साल तक प्रदेश में राज करने वाली कांग्रेस पार्टी ने केंद्र की योजनाओं को रोकने का काम किया सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार किया। मोदी जी के कार्यकाल में दो विधान दो निशान वाले अनुच्छेद 370 को समाप्त किया गया है। गरियाबंद जिला मुख्यालय के करीब घुटकूनवापारा और ग्राम बेहराबुढ़ा से गांव के पास तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों पर जंगली भालू ने हमला कर दिया। दो अलग-अलग घटनाओं में भालू के हमले के दो लोग घायल हो गए है। जिन्हें जिला अस्पताल गरियाबंद में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है। बढ़ती गर्मी में पक्षियों के संरक्षण के लिए बैकुंठपुर शहर के अनुराग दुबे सकाेरा बांट रहे हैं। अनुराग ने पक्षियों के लिए सकोरे में पानी डालकर छतों पर रखने की अपील की। साथ ही नियमित रूप से चिड़ियों के लिए छत पर पानी रखने का आग्रह भी किया ताकि पानी की कमी से बेजुबानों की जान न जाए। इससे पहले अनुराग ने शहर में जगह-जगह मावेशिवो को पानी पीने के लिए नाद रखवाए हैं। #chhattisgarh #cgnews #narendramodinews #mpcongress #madhyapradeshnews #priyanka #EMSTVLIVE #HINDINEWS #MP #Politics #public