Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
02-May-2024

1. एक्शन में निगम : पार्किंग की जगह चल रही दुकान सील नगर पालिक निगम द्वारा लगातार अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही की जा रही है वहीं अब निगम की कार्यवाही दिखावे की कार्यवाही में बदलते नजर आ रही है निगम द्वारा आज पार्किंग की जगह पर चल रही दुकानों पर कार्यवाही करते हुए ताला जडा गया लेकिन पार्किंग में ही चल रही दूसरी दुकान को अनदेखा कर दिया गया। परासिया रोड स्थित त्रिवेणी स्टील के संचालक ने बताया कि उनके दुकान में कार्यवाही की गयी लेकिन बगल में ही चल रही दूसरी दुकान पर निगम ने ताला बंदी की कार्यवाही करना जरूरी नही समझा जिससे दुकानदारों में रोष है। बता दें कि परासिया रोड स्थित व्यवसायिक भवनों में बेसमेंट पर पार्किंग की अनुमति प्राप्त करने के बाद भवन मालिकों द्वारा दुकान का संचालन किया जा रहा था। जिस पर कार्यवाही करते हुए निगम अमले ने पांच दुकानों को सील कर दिया। वहीं निगम ने मुख्य डाकघर से बुधवारी मटका बाजार गोलगंज से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान निगम अमले द्वारा 9 दुकानदारों के सड़क पर रखे हुए समाना को जप्त किया तथा उन पर जुर्माना भी लगाया। दुकानदारों को निगम अमले ने सख्त हिदायत देते हुए सड़क पर समान न रखने का आदेश दिया। 2. दूरी सूचक बोर्ड दे रहे दुर्घटना को न्यौता शहर के मुख्य मार्गो में करोड़ों की लागत से सड़क के किनारे पर लगाए गए दिशा एवं दूरी सूचक बोर्ड अधिकारियों की अनदेखी के कारण क्षतिग्रस्त हो गए हैं उन पर लगे संकेत सूचक भी गुम नज़र आ रहे हैं जो बोर्ड लोगों की परेशानी दूर करते हैं वही बोर्ड अब लोगों की परेशानी का कारण बन रहे हैं। सौन्दर्यकरण के लिए खर्च करोड़ों रुपए मिट्टी में मिलते नज़र आ रहे है इसका साफ नमूना इमलीखेड़ा चौक से पहले देखा जा सकता है जहां आने जाने वाले यात्रियों की जान पर लटके यह धारदार बोर्ड बड़ी दुर्घटना को न्यौता दे रहे हैं। हैरानी की बात यह है महीनों से लटका यह धारदार बोर्ड अब तक जिम्मेदारों को नज़र नही आया जबकि इसी रास्ते से चुनावी रैली के लिए बड़े बड़े नेताओं और आलाअफसरों का आना जाना हुआ है इसके बावजूद भी यह किसी को नज़र नही आया या अनदेखा कर दिया गया। 3. कोतवाली पुलिस ने किया चोरी का खुलासा चन्दनगांव में लाखों रुपए की जेवर की चोरी का कोतवाली पुलिस ने आज खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली टीआई उमेश गोलानी ने बताया कि 16 अप्रैल को पचमढ़ी ढाना चंदनगांव निवासी 34 वर्षीय सविता वरकड़े परिवार के साथ जंवारे के कार्यक्रम में गयी थी। 26 अप्रैल को जब वे वापस आए तो घर के सामने का ताला टूटा था और अलमारी में रखा सोने चांदी के जेवरात और मोबाइल गायब थे। पुलिस ने जब सीसीटीवी की जांच की तो 19 वर्षीय रोहित यादव एकता कॉलोनी पर शक हुआ जिस से पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी रोहित ने जुर्म कबूल कर लिया। 4. एक बार फिर इस रूट की बंद होगी ट्रेन 8 मई से 30 मई तक रीवा इतवारी एक्सप्रेस बंद होने जा रही है दरअसल रेलवे लाइन के दुरुस्तीकरण के चलते इस ट्रेन को रद्द किया जा रहा है रेलवे द्वारा इतवारी स्टेशन पर एलएचएस पुशिंग का कार्य किया जाना है। जिसके चलते 8 से 10 मई एवं 19 से 30 मई तक कई ट्रेनें निरस्त रहेगी। इसमें इतवारी से छिंदवाड़ा होते हुए सचिन वादा होते हुए रीवा एक्सप्रेस एवं नागपुर से छिंदवाड़ा होते हुए शहडोल एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा रेलवे द्वारा किए गए समय सारणी के अनुसार 8 से 10 मई तक नागपुर से चलने वाली नागपुर शहडोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी वहीं 9 से 11 मई तक शहडोल से चलने वाली शहडोल नागपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी इसके बाद फिर से 19 से 30 मई तक नागपुर से चलने वाली नागपुर शहडोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 5. दो ठिकानों पर पुलिस का छापा तीस हजार की शराब जब्त नवेगांव पुलिस ने ग्राम खिडक़ी कनेरी के दो शराब के अड्डों पर छापामार कार्रवाई करते हुए 31 हजार रूपए कीमत की अंग्रेजी और देशी शराब बरामद कर दो आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। मामले में एसडीओपी राजेश बंजारे ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम खिडक़ी कनेरी में दो युवक अलग-अलग ठिकानों पर शराब का भण्डारण किए हुए थे जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस टीम शिवराज धुर्वे तथा शिवकुमार धुर्वे के अलग-अलग शराब ठिकाने पर दबिश दी तो यहां भारी मात्रा में शराब की पेटियां और केन 31 हजार रूपए की रखी हुई मिली। जिन्हें पुलिस ने जब्त कर दो सगे भाईयों के खिलाफ अबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। 6. एक्शन में यातायात पुलिस शहर की यातायात व्यवस्था को और चुस्त-दुरूस्त करने के लिए यातायात पुलिस इन दिनों शहर भर में नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर चलानी कार्रवाई कर उन्हें जब्त कर रही है। यहां से जुर्मना भरने के बाद ही वाहन छोड़े जा रहे है। गुरूवार को यातायात पुलिस ने शहर के विभिन्न चौराहों पर विशेष यातायात जांच अभियान चलाया। अभियान के दौरान गुरूवार को हेलमेट न पहनने वाले दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ 66 प्रकरण दर्ज कर उनसे 19 हजार 800 रूपये का समन शुल्क वसूला गया। 7. कलेक्टर ने प्राकृतिक खेती का किया निरीक्षण कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह आज जिले के परासिया विकासखंड के ग्राम कुंडालीखुर्द पहुंचे और कृषक केवल प्रसाद चंद्रवंशी द्वारा की जा रही प्राकृतिक खेती और जैविक खाद एवं जैविक पध्दति से कीटनाशक निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। कृषक द्वारा अपने बेटे बलवीर चंद्रवंशी के साथ 6 एकड़ जमीन पर जैविक खाद और जैविक पध्दति से कीटनाशक का निर्माण कर विभिन्न सब्जियों और फलों का उत्पादन बड़ी मात्रा में किया जा रहा है। उनके द्वारा प्राकृतिक खेती कर गेंहू तरबूज ककड़ी केला आम फर्रास टमाटर मिर्च करेला आदि की फसलें ली जा रही हैं। जिसकी जानकारी एवं इन्हें बनाने की विधि से भी कलेक्टर को अवगत कराया और जैविक खेती से मिल रहे लाभों की विस्तृत जानकारी दी। 8. मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीण तामिया तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत घटलिंगा का ढाना सोपटिया घने जंगल और ऊचे पहाड़ियों के बीच बसा हुआ है जहां अभी तक ग्रामीण मूलभूत सुविधा से वचित हैं गांव में पहुंचने के लिए ना ही सड़क है और ना ही स्वास्थ्य केंद्र। गांव किसी के बीमार हो जाने से डोली बनाकर 5 किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ता है वहीं राशन के लिए भी यही सफर तय करने को ग्रामीण मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना पड़ता है कि चुनाव के दौर में नेता आते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सुविधाएं दिलाने के लिए गुहार लगायी है। 9. भगवान श्रीराम के मंत्रोच्चार से गुंजायमान हुआ जैतपुरकला ग्राम जैतपुर कला में 108 कुण्डीय श्री राम महायज्ञ में हवन कुण्ड में आहुतियां डाली जा रही है। यज्ञ का गुरूवार को पांचवा दिन रहा जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। साथ क्षेत्र सहित जिले भर में शांति का माहौल तथा सुख-चैन की मन्नतें भी मांग रहे हैं। दूर-दराज से आए श्रद्धालुजन यज्ञ कुण्ड की परिक्रमा करते हुए माथा टेककर आर्शीवाद ले रहे हैं। यज्ञ के संयोजक पंडित प्रभाकर प्रसाद शास्त्री ने बताया कि यज्ञ स्थल पर चल रही कथा में श्रद्धालुगण बढ़-चढक़र हिस्सा ले रहे हैं और पुण्यलाभ अर्जित कर रहे हैं। प्रभु श्री राम की कथा पांचवे दिन भी आनंदमयी रही। प्रवचन सुनने लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे रहे हैं। यज्ञस्थल के आसपास श्रीराम दरबार में भव्य मेला का आयोजन भी किया गया है। अधिकारी के खिलाफ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा जुन्नारदेव में महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी प्रेरणा मर्सकोले के खिलाफ लगातार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका और पर्यवेक्षक मोर्चा खोले हुए हैं। गुरूवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने महिला बाल विकास अधिकारी प्रेरणा मर्सकोले और नवनीत अग्रवाल के खिलाफ एसडीएम के नाम ज्ञापन दिया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि शासकीय और अन्य भवन में संचालित होने वाले आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए रंग पुताई की राशि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के खाते में आई थी। जिसे परियोजना अधिकारी के कहने पर नवनीत अग्रवाल द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से ढाई हजार से तीन हजार रूपये की राशि मैडम के नाम पर वसूली गई जिसमें यह धमकी भी दी गई कि यदि किसी ने शिकायत किया तो उसकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी। इसके अलावा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने परियोजना अधिकारी प्रेरणा मर्सकोले पर और भी कई गंभीर आरोप लगाए है जिसमें धार्मिक भावनाओं को आहत करने उपवास के दिन आंगनवाड़ी सहायिका से जबरन शौचालय साफ कराने और उसे धर्मान्तरण के लिए प्रेरित करने का भी आरोप लगा है।