Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
02-May-2024

MP Evening Bulletin - अब कम वोटिंग का ठीकरा कांग्रेस के सिर! | EMS TV 02-May-2024 #mpnews #electioncommission #loksabhaelection2024 अब कम वोटिंग का ठीकरा कांग्रेस के सिर! बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताई ये वजह.. मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण में वोटिंग परसेंटेज 2019 के लोकसभा चुनाव की अपेक्षा कम हुआ है. ऐसे में तीसरे चरण से पहले वोटिंग प्रतिशत के मुद्दे पर भी मध्य प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी ने इस मामले में कांग्रेस को घेरा है. बीजेपी चुनाव प्रबंध समिति की बैठक के बाद वीडी शर्मा ने कम वोटिंग प्रतिशत का ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ा. उन्होंने कहा कांग्रेस का कोर वोटर नाराज है और वही वोट देने नहीं जा रहा है वोटिंग प्रतिशत कम होने का यह बड़ा कारण है. भोपाल के जेपी नगर में निगम अमले को पीटा MP के भोपाल के जेपी नगर में गुरुवार को नगर निगम की टीम पर दो भाइयों ने हमला कर दिया। सूखा और गीला कचरा अलग-अलग मांगने पर उन्होंने कर्मचारियों से मारपीट की। मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। इधर निगम के कचरा वाहन के कर्मचारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करने पर शुक्रवार से कचरा नहीं उठाने की चेतावनी दी है। रेलवे अफसर ने युवती से किया रेप वीडियो-फोटो लिए जबलपुर में एक रेलवे अफसर ने युवती को अनुकंपा नियुक्ति के नाम पर झांसे में लिया। उसके साथ रेप कर मोबाइल से वीडियो बनाए और फोटो खींच लिए। मामला सामने आने के बाद डीआरएम ने भी 30 अप्रैल को आरोपी अफसर को निलंबित कर दिया है। मुख्य आरोपी पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में चीफ वेलफेयर इंस्पेक्टर विनोद कोरी है। सहकारिता विभाग का अधिकारी रिश्वत लेते पकड़ाया MP के शाजापुर में सहकारिता विभाग के एक अधिकारी को 1 लाख 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। आरसी जरिया सहायक उपायुक्‍त के पद पर पदस्थ है। लोकायुक्त पुलिस ने उसे शाजापुर किला परिसर स्थित कार्यालय में ही रंगे हाथ पकड़ा है। हैदर से हरि बने शख्स के घर पर हमला घर पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया इंदौर में मुस्लिम से हिंदू बने शख्स के घर पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। पत्थर फेंके गए जिससे खिड़की के कांच टूट गए। हैदर से हरि बने शख्स ने पुलिस में इसकी लिखित शिकायत की है। उसका कहना है कि मेरे धर्म परिवर्तन करने से नाराज लोग लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। याचिका रिजेक्ट होने के बाद दोबारा कोर्ट पहुंची कांग्रेस लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले इंदौर से कांग्रेस के वैकल्पिक उम्मीदवार मोती सिंह पटेल ने एक बार फिर कोर्ट की शरण ली है. हाईकोर्ट की डबल बेंच शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई करेगी. मोहन सरकार ने तय की फसलों की मुआवजा राशि प्रदेश में इस बार बारिश और ओलावृष्टि से फसलों का काफी नुकसान पहुंचा है ऐसे में मोहन सरकार ने फसलों का मुआवजा दिए जाने का ऐलान किया था. खास बात यह है कि सरकार ने अब खराब हुई फसलों की मुआवजा राशि भी तय कर दी है. हर जिले में अलग-अलग हेक्टेयर के मुताबिक सरकार ने फसलों का रेट तय किया है इसी रेट के आधार पर किसानों को उनकी मुआवजा राशि दी जाएगी. #mpnews #electioncommission #loksabhaelection2024 #EMSTVLIVE #HINDINEWS #MP #Politics #public