Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
19-Mar-2024

हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर वाले लोग बहुत आ रहे थे - विजयवर्गीय अमरवाड़ा में भाजपा विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न अमरवाड़ा के स्वागत लॉन में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में विजय संकल्प दिलाकर मोदी सरकार की उपलब्धियां बताईं वहीं कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद पत्रकारों से चर्चा की इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा में सम्मिलित होने के लिए हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर वाले लोग बहुत आ रहे थे लेकिन हमने उनके लिए दरवाजे बंद रखे। कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा। इस दौरान कविता पाटीदार विवेक बंटी साहू संतोष पारीकनरेश दिवाकर शेषराव यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता ने थामा भाजपा का दमन अमरवाड़ा में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा जिसमें कांग्रेस के पर्यवेक्षक शाहबाल खान हर्रई ब्लॉक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष रजनीश श्रीवास्तव ग्राम पंचायत बसुरिया के सरपंच धर सिंह मरकाम सहित अमरवाड़ा क्षेत्र के कार्यकर्ता शामिल रहे। मुझे जनता की गारंटी और जनता को मेरी गारंटी पर पूरा विश्वास है- नकुलनाथ सांसद नकुलनाथ ने आज पांढुर्ना एवं सौंसर विधानसभा क्षेत्र में दो जनसभाओं को सम्बोधित किया। आयोजित सभाओं को सम्बोधित करते हुये सांसद नकुलनाथ ने कहा की मेरे छिन्दवाड़ा परिवार का प्रत्येक सदस्य जागरूक व बेहद समझदार है। उसने अपनी खुली आंखों से देखा है कि पंद्रह माह की कमलनाथ जी की सरकार ने छिन्दवाड़ा में फुटबॉल एकेडमी फ्लाई ओव्हर नये कॉलेज जैसे अन्य काम किये। इसी दौरान सांसद मोहखेड़ ब्लॉक के ग्राम पटनिया में आयोजित श्रीमद भागवत कथा स्थल पहुंचे जहां ईश्वर को नमन करते हुये व्याससीठ को प्रमाण किया। खड़ा मौसम और ओलावृष्टि से हुए किसानों को नुकसान को लेकर संसद नकुलनाथ ने कहा कि बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। सर्वप्रथम प्रशासनिक अमले के द्वारा क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे किया जावे और चुनाव उपरांत तत्काल किसानों की क्षतिग्रस्त फसलों का सम्पूर्ण सर्वे कराया जावे। बाज़ार के बीच कार में लगी आग जुन्नारदेव क्षेत्र के बाजार में आज दोपहर ओमनी कार में आग लगने की घटना सामने आई है आग फैल पाती उसके पहले ही कार सवार बाहर भाग कर अपनी जान बचाई। वहीं आसपास दुकान होने से लोग दहशत में आ गए। सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई जहां मौके पर पहुंचकर दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। जानकारी है कि ओमनी कर सीएनजी थी जिसकी पाइप लाइन लीक होने की वजह से आग लगी थी। एंबुलेंस वाहनों में हो रहा सरकार का प्रचार जिले में आचार संहिता के उल्लंघन का एक बड़ा मामला सामने आया है। 16 मार्च को आचार संहिता लगने के बाद भी अब तक जिले भर में चल रही 108 एंबुलेंस में केंद्र सरकार और राज्य सरकार का प्रचार खुलेआम हो रहा है जिला अस्पताल के अलावा थानों में खड़े 108 वाहनों में अब भी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के फोटो के साथ सरकार के योजनाओं के स्लोगन दिखाई दे रहा है। जानकारी लगने के बाद इस संबंध में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पार्थ जायसवाल ने संबंधित विभाग की अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की बात कही है। जीत की शुरुआत छिंदवाड़ा से होगी - विजयवर्गीय तीन दिवसीय प्रवास पर आज नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय छिंदवाड़ा पहुंचे जहां उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि इंदौर जबलपुर उज्जैन के अलावा ऐसी बहुत सी जगह हैं जहां से कांग्रेस के पास उम्मीदवार लड़ने को तैयार नहीं हैं वहीं लोकसभा चुनाव की जीत को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि इस बार जीत की शुरुआत छिंदवाड़ा से ही होगी। बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय लोकसभा चुनाव को लेकर परासिया रोड स्थित निजी होटल में कार्यकर्ताओं से चर्चा करने पहुंचे जहां जिले के भाजपा के कई बड़े नेता उपस्थित रहे और उत्साह के साथ विजयवर्गीय का स्वागत किया। आयुक्त ने ली समीक्षा बैठक निगम सभाकक्ष में नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय द्वारा समीक्षा बैठक ली गई जिसमें संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये जिसमे मुख्यतः आदर्श आचरण संहिता वार्ड के मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर शौचालय की स्थिति पेयजल विद्युत आदि की समीक्षा की गई।