Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
12-Mar-2024

रहवासियो ने सडक़ नाली पानी की मांग को लेकर की नारेबाजी बैनर लगाकर चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी बालाघाट। भाजपा चलाएंगी 13 से 23 मार्च तक बूथ विजय संकल्प अभियान हर बूथ पर जाकर कार्यकर्ता करेंगे कार्य उमरदौनी और कुर्थीटोला को वन सुरक्षा समिति बनाने कलेक्टर से लगाई गुहार एक ओर बालाघाट नगर पालिका को केंद्र से स्टार थ्री का दर्जा मिला हुआ है तो वहीं दूसरी ओर नगर पालिका का नगर के विभिन्न वार्डों पर कोई ध्यान नही है। शायद यही वजह है कि मूलभूत सुविधाओं से वंचित नगर के विभिन्न वार्डो से लगातार चुनाव बहिष्कार की आवाज उठ रही है।इसी बीच नगर के। बैहर चौकी सविधान चौक के सुषमा लेआउट वार्ड नं 4 निवासियों ने वार्ड में जगह जगह बैनर लगाकर चुनाव बहिष्कार किए जाने की चेतावनी है।जिन्होंने सडक़ नाली पानी निकासी और साफ सफाई की मांग अब तक पूरी ना होने पर अपना आक्रोश जताते हुए सोमवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की। बालाघाट में पार्टी के बूथ विजय संकल्प अभियान को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष रामकिशोर कावरे ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान जनपद अध्यक्ष फूलचंद सहारे भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर मीडिया प्रभारी अभय कोचर गोपाल आडवानी और भाजयुमो अध्यक्ष भूपेन्द्र सोहागपुरे मौजूद थे।भाजपा जिला अध्यक्ष कावरे ने बताया कि 13 से 23 मार्च तक भाजपा बूथ विजय संकल्प अभियान चलाएगी। 10 दिन के इस कार्यक्रम में प्रत्येक पदाधिकारी और कार्यकर्ता बूथ में दो घंटे देंगे। जिले के 1674 और पूरे संसदीय क्षेत्र के 2306 बूथो में यह अभियान एक साथ चलेगा। दक्षिण सामान्य वन मंडल बालाघाट के अंतर्गत ग्र्राम उमरदौनी व कुर्थीटोला के ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर वन सुरक्षा समिति उमरदौनी और कुर्थीटोला को बनाये जाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि विगत कई वर्षो से ग्राम जोधीटोला व उमरदौनी के नाम से वन सुरक्षा समिति का गठन किया गया है और दोनों ग्रामों के नाम से वन सुरक्षा समिति बनाई गई है। लेकिन हम ग्रामवासियों को वन सुरक्षा समिति से किसी भी तरह का कोई लाभ नहीं मिल पाता है। जिस कारण ग्रामीणों को शासन की योजनाओं से वंचित होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि ग्राम उमरदौनी बीट है जिससे उमरदौनी व कुर्थीटोला को वन सुरक्षा समिति बनाया जाता है तो हमारे गांव के लोगों को समिति का अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बनाया जा सकता है जिससे ग्रामीणों को समति का लाभ मिल पाएंगा। जनसुनवाई करते हुए कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने तिरोड़ी तहसीलदार गीता रहांगडाले को निर्देश दिए है कि अपने द्वारा ही दिए गए का पालन कराएं। मामला तिरोड़ी तहसील के प्रकरण क्रमांक 71 है जिसमें आवेदक गेंदालाल ने जनसुनवाई में समस्या बताई। मामला रास्ते विवाद का है जिसमें तहसीलदार द्वारा स्थगन आदेश दिए गया था। जिसका पालन नही होने के बाद अनावेदक द्वारा पुन: निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। कलेक्टर डॉ मिश्रा ने निर्देश दिए कि आवश्यक हो तो थाने को भी पत्र से अवगत करावा कर पालन सुनिश्चित कराया जाए जनसुनवाई के दौरान संध्या पटनी ने अनुकंपा नियुक्ति के मामलें में आवेदन किया। आवेदन के सम्बंध में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एके उपाध्याय द्वारा बताया कि विभाग के पास प्रयोगशाला सहायक शिक्षक के पद स्वीकृत है लेकिन उनकी नियुक्ति प्राथमिक शिक्षक विज्ञान के पद पर होनी है। पद स्वीकृत नही होने से समस्या हुई है। कलेक्टर डॉ मिश्रा ने जनसुनवाई से शिक्षा विभाग की आयुक्त श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव से ही मामलें की चर्चा करते हुए आवेदनों के सम्बंध में निराकरण का आग्रह किया। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने खनिज विभाग से अगली बैठक तक जिले में रेत भंडारण की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। यदि अवैध रेत भंडारण मिले तो कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। साथ ही निर्माण कार्यो से जुड़े विभाग भी ठेकेदारों से रेत भंडारण के लिए अनुमति के लिए निर्देशित करें। उनके आवेदन पर हाथों हाथ अनुमति देने की कार्यवाही की जाएगी। वही सम्बंधित विभाग के अधिकारी अनुमति के पश्चात सत्यापन का कार्य करके के रिपोर्ट भी देंगे। बैठक में सभी अनुभागों के राजस्व अधिकारियों से पेट्रोल पंप व गैस एजेंसी की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देशों का पालन प्रतिवेदन मांगा। सभी एसडीएम द्वारा जांच रिपोर्ट से अवगत कराया गया। साथ ही जांच में शेष बचें पेट्रोल पंप व गैस एजेंसियों की भी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। बालाघाट विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-111 लालबर्रा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत टेकाडी (सराठी जलाशय परियोजना) रेस्ट हाउस परिसर में बैठकर संबंधी अधिकारियों और किसान भाइयों के साथ नहर (कैनाल) निर्माण कार्य व किसान भाइयों को सिंचाई सुविधा हेतु विस्तृत चर्चा की। आज सराठी टेकाडी जलाशय की नहरों (कैनाल) का निरीक्षण कर किसान भाइयों की समस्याओं से रूबरू चर्चा कर अधिकारियों को निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।