Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
12-Mar-2024

1. मध्यप्रदेश की भी IPL टीम होना चाहिए - वीरेन्द्र सहवाग सांसद कप के फाइनल टूर्नामेंट में छिंदवाड़ा पहुंचे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने पूर्व सीएम कमलनाथ के बंगले शिकारपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि क्या आपको लगता है मैं चुनाव लड़ने के लिए यहां आया हूं। वहीं खिलाड़ियों के विषय पर सहवाग ने कहा कि वह सांसद नकुलनाथ और पूर्व सीएम कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में आए हैं उन्हें उम्मीद है कि यहां से अच्छे खिलाड़ी निकलेंगे जो आईपीएल और राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलेंगे। वीरेंद्र सहवाग ने सांसद नकुलनाथ के द्वारा आईपीएल टीम बनाई जाने को लेकर पूर्व में की गई घोषणा को लेकर कहा कि अच्छी बात होगी कि मध्य प्रदेश की आईपीएल टीम हो ताकि मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों को भी क्रिकेट खेलने का अच्छा मौका मिले। 2. ग्राउंड पर लगाये सहवाग ने चौके छक्के सांसद कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच एसीसी क्लब छिंदवाड़ा व सतपुड़ा टाइगर्स छिंदवाड़ा के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सतपुड़ा टाइगर्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 157 रन बनाए। जिसमे 42 रन शैलेश करमरकर व 34 रन मानव शर्मा ने बनाये। मैच 13 रनों से सतपुड़ा टाइगर्स ने जीतकर सांसद कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 का खिताब अपने नाम किया। मैच में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सांसद नकुलनाथ प्रिया नाथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग गंगा प्रसाद तिवारी विश्वनाथ ऑक्टे आनंद बक्शी किरण चौधरी सहित बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। 3. कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है। जिसमे मध्य प्रदेश के 10 उम्मीदवारों का नाम शामिल है जिसमे 10 में से 8 सीटों पर नए प्रत्याशी उतारे गए हैं। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हमने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ को टिकट दी गई है। वहीं अब भाजपा से दूसरी सूची और छिंदवाड़ा से उम्मीदवार का नाम घोषित करना बाकी है। 4. दो-पांच रुपयों की कमी कर जनता को भ्रमित करती है भाजपा - नकुलनाथ उमरेठ के मोरडोंगरी में जनसभा व जामई के दातला में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये सांसद नकुलनाथ ने केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने भाजपा नेताओं पर सवाल दागते हुये कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव के आते ही महंगाई की याद आती और पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस सिलेण्डर के दामों में दो-पांच रुपयों की कमी कर जनता को भ्रमित करती है। वहींपूर्व सीएम श्री नाथ ने कहा कि आप सभी को यह बात बारीकी से समझनी होगी कि भाजपा के लिये छिन्दवाड़ा चुनाव क्षेत्र व राजनीतिक क्षेत्र है किन्तु मेरे लिये तो छिन्दवाड़ा तो मेरा जीवन है। कार्यक्रम में परासिया विधायक सोहनलाल वाल्मीक जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके अशोक तिवारी व लखीचंद पवार सहित कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। 5. बच्चों को मिलेगा 47 दिनों का अवकाश स्कूल शिक्षा विभाग ने बच्चों की ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है जिसमें बच्चों को 47 दिनों के अवकाश दिया जाएगा। राज्य शिक्षा केंद्र ने नए शेड्यूल जारी करते हुए जानकारी दी कि 1 अप्रैल से नया सत्र शुरू हो रहा है जिसमे बच्चों को 1 मई से 15 जून तक तथा शिक्षकों को 1 से 31 मई में तक ग्रीष्मकालीन अवकाश दिया जाएगा। इसके साथ ही दशहरा दीपावली और शीतकालीन अवकाश की घोषणा भी की है जिसमें 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक दशहरा 29 अक्टूबर से 3 नवंबर तक दीपावली व शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक दिया जाएगा। 6. जनसुनवाई में सुनी गई 144 आवेदकों की समस्यायें अपर कलेक्टर के.सी.बोपचे ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 144 आवेदकों की समस्यायें सुनी। इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये। अपर कलेक्टर श्री बोपचे ने विभिन्न आवेदनों में तत्काल प्रकरण नोट कराते हुए तत्परता के साथ निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। 7. छोटे छोटे बच्चों को लेकर कलेक्ट्रेट के चक्कर काट रही आंगनवाड़ी सहायिकाएं जिले में लगभग डेढ़ साल पहले आंगनबाड़ी सहायिकाओं की नियुक्ति प्रक्रिया हुई थी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा यह नियुक्ति प्रक्रिया की गई थी प्रक्रिया पूर्ण होने पर दावे एवं आपत्ति बुलाए गए थे जिसके बाद आंगनबाड़ी सहायिकाओं की जो सूची जारी हुई है इसमें कई आपत्तियां लगी हुई है ऐसे में नियुक्तियों को लेकर आवेदक लगातार चक्कर काट रहे हैं कलेक्ट्रेट परिसर में महिलाएं परेशान होती देखी गई दावे पति को लेकर जो समिति बनाई गई थी इसमें अधिकारियों को छोड़कर सभी प्रतिनिधि गायत्री जबकि जुन्नारदेव के खिड़की कनेरी से एक महीने के बच्चे को लेकर अनीता उनकी पहुंची थी इसी प्रकार 6 माह के बच्चे को लेकर तेज धूप में मातेश्वरी कावरेती आई थी उनका कहना था कि हम बार-बार जिला स्तरीय निराकरण समिति द्वारा बुलाया जा रहा है लेकिन कोरम पूरा नहीं होने का हवाला देकर वापस भेजो जा रहा है। 8. छिंदवाड़ा नागपुर मार्ग पर 13 वाहनों से लिया गया 8700 रूपये का जुर्माना परिवहन विभाग के जांच दल द्वारा आज छिंदवाड़ा-नागपुर मार्ग पर वाहनों की सघन जाँच की गई जिसमें बिना परिवहन जांच दल द्वारा सवारी बसों ऑटो रिक्शा और सभी प्रकार के यात्री वाहनों सहित अन्य सभी छोटे-बड़े वाहनों की फिटनेस संबंधी बारीकी से जाँच की गई। वाहनों की चैकिंग के दौरान चालानी कार्यवाही करते हुये 13 वाहनों से 8700 रूपये का जुर्माना लिया गया। 9. किरण ने भाजपा से की लोकसभा की दावेदारी लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अब तक छिंदवाड़ा में कोई प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है छिंदवाड़ा लोकसभा सीट बीजेपी की महत्वाकांक्षी सीट है इस बार भाजपा छिंदवाड़ा लोकसभा से किसी नए चेहरे को मौका दे सकती है ऐसे में शिक्षिका किरण शर्मा ने भी बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी के लिए दावेदारी पेश की है। 10. रमजान के पाक महीना शुरू रखा गया पहला रोजा इस्लाम धर्म रमजान महीने के रोजे हुए शुरू इसी महीने में इस्लाम धर्म की पाक किताब कुरान शरीफ हुआ नाजिल मुस्लिम बंधु इस महीने के पूरे 30 रोजे रखते हैं और अल्लाह की इबादत नमाज तराबिया जकात और 30 रोज के होने के बाद ईद मनाई जाती है रमजान महीने का आज पहला रोजा सभी मस्जिदों में मुस्लिम बंधुओ ने रोजा इफ्तार किया और उसके बाद नमाज अदा करके अपने लिए शहर के लिए देश के लिए भाईचार शांति अमन की दुआए मांगी गई। 11. जन सुनवाई में आये आवेदकों को कराया भरपेट भोजन समाजसेवी दयानंद चौरसिया द्वारा समय-समय पर गरीब जरूरतमंद पीड़ितों की सहायता के साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहने वाले दयानंद ने आज जन सुनवाई में दूरदराज से आने वाले सैंकड़ों आवेदकों को भोजन के रूप में मिक्स वेज काजू किसमिस युक्त पुलाव भरपेट खिलाया एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की इससे जन सुनवाई में आये आवेदकों के चेहरे खिल उठे।