लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अब तक छिंदवाड़ा में कोई प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है छिंदवाड़ा लोकसभा सीट बीजेपी की महत्वाकांक्षी सीट है इस बार भाजपा छिंदवाड़ा लोकसभा से किसी नए चेहरे को मौका दे सकती है ऐसे में शिक्षिका किरण शर्मा ने भी बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी के लिए दावेदारी पेश की है। बता दें की शिक्षिका किरण शर्मा राज्य कर्मी शिक्षा संघ के जिला अध्यक्ष पद का दायित्व 1995 से 2019 तक संभाल चुकी हैं जिसमें विभिन्न आंदोलनों में उन्होंने शिक्षकों का नेतृत्व किया है 2008 से वर्तमान तक राज्य अध्यापक संघ छिंदवाड़ा में जिला अध्यक्ष का दायित्व निर्वहन करते हुए शिक्षकों के विभिन्न मांगों को लेकर भी उन्होंने आंदोलन किया था। किरण शर्मा द्वारा भाजपा से लोकसभा टिकट के लिए दावेदारी की गई है उन्होंने कहा है कि छिंदवाड़ा लोकसभा का अभी भी समुचित विकास नहीं हो पाया है ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी मूलभूत सुविधाओं की कमी है केंद्र की मोदी सरकार के साथ में छिंदवाड़ा जिले को का चौमुखी विकास करना चाहती हैं।