क्षेत्रीय
भोपाल में सोमवार को ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने झरनेश्वर मंदिर में बृह्मलीन शंकराचार्य स्वामी सरस्वती जी महाराज की प्रतिमा श्री राजराजेश्वरी के मणिमय मंडप में अर्पित की गयी. कार्यक्रम का आयोजन राजराजेश्वरी न्यास के अध्यक्ष बृह्मचारी सुबुद्धानन्द जी की अध्यक्ष में हुआ. शंकराचार्य सहित अनेक शिष्यों ने गुरु जी की यादों को सांझा करते हुए बताया कि गुरूजी ने शिक्षा की पूर्णता के लिए अपने सगुण साकार रूप को भगवान् के निर्गुण निराकार रूप की शिक्षा को समर्पित किया है. इसके बाद स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने न्यू मार्केट के खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुंच कर दर्शन किए है.