Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
10-Mar-2024

1. सांसद नकुलनाथ और प्रियानाथ पहुंचे छिन्दवाड़ा सांसद नकुलनाथ का आज पांच दिनी प्रवास पर छिन्दवाड़ा आगमन हुआ। नागपुर एयरपोर्ट पर आगमन के बाद कांग्रेस नेताओं व पदाधिकारियो ने उनका गर्मजोशी के साथ पुष्पहार व पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। सांसद नकुलनाथ के साथ कांग्रेस नेत्री प्रियानाथ का भी छिन्दवाड़ा आगमन हुआ। महिला कांग्रेस की नेत्रियों ने उनका भव्य स्वागत किया। वहीं देर शाम नकुलनाथ का सड़क मार्ग से छिन्दवाड़ा आगमन हुआ इस दौरान उनका कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ स्वागत किया। 2. चलती बाइक में लगी आग परासिया छिंदवाड़ा मार्ग पर सोना पिपरी के जंगल में आज सड़क पर बाइक में आग लग गई आग से बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच पाती बाइक जलकर खाक हो चुकी थी जानकारी के अनुसार दमोह निवासी आशीष दास अपनी पत्नी के साथ छिंदवाड़ा से दमोह की ओर पल्सर 220 बाइक से जा रहा था तभी सोनापिपरी से कोसमी के बीच जंगल में टंकी के पास से धुआं उठता दिखा उन्होंने देखा तो आग लगी थी तत्काल आग बुझाने का प्रयास किया आसपास के लोग भी आपको बुझाने के लिए आए लेकिन अचानक आग की लपटें तेज़ी से बाइक से उठने लगी और बाइक जलकर खाक हो गई। 3. मधुमक्खी के हमले से पांच गम्भीर रूप से घायल पांढुरना विकासखंड के ग्राम टेमनी कला ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम कालापाठा निवास अनिल पिता सोमेश्वर धुर्वे पेड़ की टहनियां काट रहा था तभी अचानक मधुमक्खी के झूंड ने हमला कर दिया। मधुमख्खियों के हमले से अनिल पेड़ से नीचे गिर गया 3 घंटे बाद जब इसकी सूचना गांव में मिली तो गांव के अन्य व्यक्ति मदद के लिए पहुंचे जहां मधुमक्खियां ने सभी पर हमला कर दिया। घायलो को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां अनिल गंभीर घायल होने के कारण डॉक्टरो ने नागपुर रेफर कर दिया एवं चार ग्रामीणों का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। 4. अनियंत्रित होकर सड़क किनारे मकान में घुसा ट्रक उमरानाला चौकी क्षेत्र में आज दो तर्क आमने सामने आ जाने से एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक मकान में जा घुसा जानकारी के अनुसार घटना में कोई जनहानि नही हुई है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। 5. मुख्यमंत्री ने छिंदवाड़ा के 1301 हितग्राही को दी सौगात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर मुख्यमंत्री जन-कल्याण योजना 2.0 के अंतर्गत 30591 श्रमिक परिवारों को 678 करोड़ रूपये की अनुग्रह सहायता राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण करने के साथ ही विभिन्न विकास कार्यों की भी सौगात दी। छिंदवाड़ा के कार्यालय कलेक्टर श्रम शाखा छिंदवाड़ा में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शेषराव यादव विजय झांझरी नेता प्रतिपक्ष विजय पांडे महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती गरिमा प्रतीक दामोदर मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना 2.0 लाइव प्रसारण में सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संबल योजना अंतर्गत छिंदवाड़ा जिले के 1301 हितग्राही को 28 करोड़ की राशि भी सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किए। 6. चलती गाड़ी से निकला टायर 5 लोग घायल अमरवाड़ा रोड बनगांव के पास पिकअप वहान से चलते गाड़ी में टायर निकल जाने से वाहन पलट गया जिसमें पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका उपचार जारी है। 7. अचानक लगी मकान में आग जलकर खाक जुन्नारदेव विधानसभा के अंतर्गत दमुआ तहसील की ग्राम पंचायत भरदी में एक मकान में अज्ञात कारण से आग लगने के कारण मकान जलकर खाक हो गया। तहसीलदार राजीव ने बताया जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामपंचायत भरदी में मकान में आग लगी थी मकान मालिक का नाम रोशन पिता लखन बताया जा रहा है जिसकी सूचना कोटवार द्वारा दी गई थी मौके पर दमकल पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन आग की लपटे इतनी तेज होने से पूरा घर जलकर खाक हो गया। अच्छी बात यह है कि इस हादसे में किसी की कोई जनहानि नहीं हुई। 8. पांढुर्णा पुलिस ने की कच्ची शराब पर दो कार्रवाई की गई पांढुरना पुलिस ने अवैध कच्ची शराब बेचने वाले दो आरोपियों को बड़ी मात्रा में कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पहली कार्रवाई ग्राम वाडेगांव में प्रधान आरक्षक देवेंद्र कुमरे द्वारा की गई जिसमें कच्ची शराब के साथ आरोपी शिवराम कुरवाडे को पकड़ा गया। दूसरी कार्रवाई ग्राम परसोडी में प्रधान आरक्षक दिलीप उईके द्वारा की गई जिसमें आरोपी रामकृष्ण पिता कचरू ईवनति को कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों पर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (ए) के अंतर्गत कार्रवाई की गई। 9. चुनाव के लिए तैयार एसएसबी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है और तैयारी शुरू कर दी है। रविवार को एसएसबी के अधिकारी कर्मचारियों को चुनावी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया प्रशिक्षण में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए जिसमे शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाली टीआई उमेश गेलानी ने जानकारी दी। 10. गोधूलि वृद्ध आश्रम में संपन्न हुआ मेडिकल कैंप गौधूली वृद्ध आश्रम में प्रसिद्ध डॉक्टरो की उपस्थिति में एक दिवसीय मेडिकल जांच शिविर का आयोजन किया गया। पिछले सप्ताह वृद्धआश्रम में जांच करने पर पाया गया था की बहुत से वृद्ध जन किसी न किसी छोटी-बड़ी बीमारियों से ग्रसित थे जिनका आकलन कर सूचीबद्ध किया गया और उसके बाद छिंदवाड़ा जिले की प्रसिद्ध डॉक्टरों की मदद से कैंप का आयोजन किया गया। 11. ध्यान से होगी इक्षा पूरी रविवार को शिव हनुमान मन्दिर भारत मंगल भवन के सामने अपना ध्यान के जनक जमुना प्रसाद श्रीवास्तव की उपस्थिति मे साप्ताहिक ध्यान में विशेष वाचन दिया गया। जिसमे बताया गया कि हर मानव को अपने जीवन मे ध्यान करना चाहिए ध्यान से अपनी इच्छा कैसे पूरी होगी इस विषय मे लोगो को जानकारी दी गयी। कार्यक्रम मे 150 से अधिक साधक साधिकाएं उपस्थित हुए। अपना ध्यान के अध्यक्ष अजय सिन्हा उपाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव वरिष्ठ प्रशिक्षक रघुवीर रघुवंशी सहित अन्य साधक एव्ं साधिका उपस्थित रहे। 12. महिला मजदूर संघ ने मनाया अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस भारतीय मजदूर संघ महिला विभाग एवं म प्र राज्य कर्मचारी संघ द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में परासिया रोड़ स्थित संजू ढाबा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण एवं कल्याण के लिये उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया।आयोजन में भारतीय मजदूर संघ की अध्यक्ष मंजू राहंगडाले किरण शर्मा म प्र राज्य अध्यापक संघ सीमा विश्वकर्मासहित जिला समिति के अन्य सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे। 13. पुरुस्कार वितरण के साथ हॉकी प्रतियोगिता का हुआ समापन जिला हॉकी संघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का समापन पुरुस्कार वितरण मनोज बघेल टी आई कुंडीपूरा उमेश गोहलाने टी आई कोतवालीअंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रविकांत अहिरवार सुशील पटवा चंद्र किरण पाल की विशेष उपस्थिति में सम्प्पन हुआ। फाइनल मैच में प्रिंस क्लब ने क्रिस्चियन क्लब को 2-1 से पराजित किया। प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अबुजर खान को प्रदान किया गया। स्पर्धा के उत्कृष्ट खिलाड़ी मोहनीश खान तब्बू अलीआशीष सिद्दीकी दिव्यांशु कपालेअल्केफ फैजान अली को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया इसके साथ ही दोनों टीमों के विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को बीस हजार रुपये के पुरुस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। 14. नजरअंदाज करने पर हुई बैठक पांढुरना भाजपा के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा विशेष बैठक का आयोजन किया गया आयोजन पूर्व विधायक मरोतराव खवसे के कार्यालय में बैठक का आयोजन हुआ बैठक में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल गोविंद अग्रवाल पूर्व मंडल अध्यक्ष रामभाऊ मेटांगले पूर्व महामंत्री खेमराज तितरे सहित भाजपा के पूर्व पदाधिकारी एवं नेता एवं कार्यकर्ताओ द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव में किसकी क्या भूमिका क्या होगी इस संबंध में चर्चा की गई एवं विचार एवं निर्णय किए गए बैठक में वर्तमान में भाजपा के बड़े पदाधिकारी द्वारा पूर्व के वरिष्ठ पदाधिकारी से दुरभाव रखने एवं इन्हें नजर अंदाज करने पर चर्चा हुई एवं विचार एवं निर्णय लिए गए कुछ भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी वर्षों से भाजपा में होने के बावजूद वर्तमान पदाधिकारी द्वारा नजरअंदाज करने पर इस बैठक में आहत नजर आए।