Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
09-Mar-2024

1. पेट्रोल पंप हुआ सील राजस्व विभाग ने दी दबिश सिवनी रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप में शनिवार को राजस्व विभाग द्वारा डायवर्सन राशि जमा नही करने पर दबिश दी गई। राशि जमा न करने पर रिलायंस पेट्रोल पम्प को सील कर दिया गया। जानकारी है कि रिलायंस पेट्रोल पंप संचालक को ढाई लाख रुपए की बकाया डायवर्सन राशि जमा करने नोटिस जारी किया गया था। लेकिन पेट्रोल पंप संचालक द्वारा बकाया राशि जमा नही करने पर आज पेट्रोल पंप को सील करने की कार्यवाही की गई। 2. पांच दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा आएंगे कमलनाथ नकुलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ का पांच दिनी प्रवास पर छिन्दवाड़ा आगमन होगा। सांसद कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सांसद नकुलनाथ का कल रात 8.30 बजे नागपुर से छिन्दवाड़ा सड़क मार्ग से आगमन होगा। वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ का 11 मार्च को छिन्दवाड़ा आगमन होगा आगमन के बाद कमलनाथ व नकुलनाथ सुबह 10 बजे परासिया क्षेत्र के आयोजित जनसभा में सम्मिलित होंगे। 3. कहीं अनुपस्थित मिले अधीक्षक तो कहीं शौचालय के दरवाजे जिले में आदिवासी छात्रावासों के हालात सुधारने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार सकारात्मक पहल की जा रही है लेकिन इसके बावजूद भी छात्रावासों में आए दिन अनियमितताएं सामने आ रही है। ऐसी ही अनियमितता शनिवार को ट्रायबल विभाग के सहायक आयुक्त सत्येन्द्र सिंह मरकाम के औचक निरीक्षण के दौरान उमरानाला और भंडारकुंड के छात्रावासों में सामने आई जहां पर सहायक आयुक्त ने संबंधित छात्रावास अधीक्षकों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश देते हुए उन्हें कड़ी फटकार लगाई तथा एक-एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के निर्देश जारी किये हैं। 4. फलाहार करने के बाद फूड पॉइजनिंग से पीड़ित हुआ परिवार रामकोना में एक परिवार के 6 सदस्य ने महाशिवरात्रि पर उपवास में शुक्रवार की रात फलाहार करने के बाद सुबह उल्टियां होने लगी जिसके बाद आनन फानन में सभी को जिला अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार इलाज करने पहुंचे परिवार का महाशिवरात्रि पर सभी सदस्य उपवास थे शाम को रजगीरा और सिंघाड़े की पूरी और टमाटर की चटनी बनी थी जिसे सभी ने रात में फलाहार किया था। फलाहार करने के बाद सभी सदस्यों को सुबह 4 बजे करीब एक के बाद एक उल्टियां होने लगी इसके बाद सदस्यों को निजी वाहन से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने इलाज के बाद सभी की हालत खतरे से बाहर बताइ है। 5. कलेक्टर ने ली स्वास्थ्य संबंधी बैठक जिले में स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई है जिसे कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने चिंता जहीर करते हुए आज कलेक्टर सभा कक्ष में जिले भर के स्वास्थ्य अधिकारीयो की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी जिसमें स्वास्थ्य संबंधी सभी जानकारी को प्राप्त करते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं आम जनों को देने के लिए निर्देशित किया गया। 6. परंपराओं का बचाने हुई महापंचायत गोंडवाना ग्राम सभा महापंचायत द्वारा दशहरा मैदान में आज परंपराओं को बचाने के लिए पंचायत का आयोजन किया गया और राष्ट्रपति राज्यपाल के नाम समाज के लोगों ने ज्ञापन सौंपा। 7. जिला न्यायालय में हुआ महिलाओं का सम्मान जिला न्यायालय में आज महिला सशक्तिकरण दिवस पर न्यायालय की महिला जज एवं न्यायालय में कार्य करने वाली महिला अधिवक्ताओं का आज सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला जज एवं सभी न्यायाधीशों के साथ में मिलकर अधिवक्ताओं ने महिला जजेश एवं महिला अधिवक्ताओं का सम्मान किया। 8. हॉकी का खेला गया सेमीफाइनल मुकाबला जिला हॉकी संघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच नागपुर रोड के इनार ग्राउण्ड में खेला गया। सेमीफाइनल मैच यूनाइटेड क्लब और प्रिंस क्लब के बीच खेला गया जिसमें प्रिन्स क्लब 3-0 से विजय रही। इस दौरान कोतवाली टीआई उमेश गेलानी ब्रजेश रघुवंशी समेत अन्य अतिथियों की उपस्थिति रही। 9. ट्रेन से कट कर महिला की मौत पांढुरना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले रेलवे ट्रैक पर सप्ताह में दो या तीन बार ट्रेन से गिरकर घायल होने या मौत होने की घटनाएं जारी है शुक्रवार को जहां सुबह महाराष्ट्र के बुजुर्ग के ट्रेन से गिरने के कारण गंभीर घायल होने पर सिविल अस्पताल लाया गया वहीं शुक्रवार रात 8:30 बजे रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के नजदीक 32 वर्षीय महिला का ट्रेन से कटने के कारण शव नजर आया महिला की पहचान नहीं हो पाई परंतु महिला के चलती ट्रेन से गिरने के कारण मौत होने की प्राथमिक पुष्टि की जा रही है 10.देर रात तक चला शिवरात्रि पर भंडारा कलेक्ट्रेट परिसर के सामने स्थित श्री पिपलेश्वर हनुमान मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व परप्रतिवर्ष 25 वर्षों से विशाल फलाहारी भंडारे का आयोजन किया जाता है उसी क्रम में देर रात को भगवान भोलेनाथ की महाआरती और हवन पूजन के बाद विशाल फलाहारी भंडारा का प्रसाद वितरण किया गया। 11. राघादेवी मेला में शिवभक्तों उमड़ रहा जनसैलाब। बिछुआ विकासखण्ड का एकमात्र ग्राम राघादेवी में गुप्तेश्वर महादेव मेला 6मार्च से प्रारभ हो गया है। प्राकृतिक गुफा शिवालय पहाडी में जमीन के 15 से 20 फिट अन्दर है जहां भोलेनाथ के साश्रात दर्शन होते है। शिवलिंग के ठीक लगभग सौ फीट ऊपरप्राकृतिक गुम्बज बना हुआ है। पुरी गुफा में अनेक स्थानों पर देवी देवताओं कि आकृतियां उभरी हुई है यहाँ पर जटाशंकर कि आकृति पंचमुखी नागराज के दर्शन होते है। वहीं एक अन्य सुरंग की ओर बढने पर प्राकृतिक शिवलिंग के ऊपर नागराज कि आकृति है। इसे श्रध्दालु गुप्तेश्वर के नाम से जानते है। इस प्राकृतिक शिवलिंग पर वर्ष भर पानी का बुदं बूदं प्रवाह होता है। मेले में छिंदवाड़ा जिले सहित समीप राज्य महाराष्ट्र के श्रद्धालु प्रतिदिन हजारों की संख्या पहुंचे रहे हैं।