Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
07-Mar-2024

बर्फ से निर्मित शिवलिंग के पातालेश्वर धाम में होंगे दर्शन नागा साधुओं की तपोभूमि श्री पातालेश्वर धाम में महाशिवरात्रि के दिन बाबा अमरनाथ बर्फानी का शिवलिंग बनाया जायेगा शिव शक्ति सेवा मंडल सेवादार कृष्णा सेठिया राकेश साहू ने जानकारी देते हुए बताया की 2003 से प्रतिवर्ष भक्तों के चरणों की धूलि मस्तक पर लगाकर श्री पातालेश्वर धाम सेवा कार्य में फलाहारी भंडारा लगाया जा रहा है करीब 1500 किलो बर्फ से 8 फिट ऊंचा यह शिवलिंग का निर्माण शिवलिंग बनाने में महारथ रखने वाले मंडल कलाकार चैतन्य सोनी सहित सेवादारों के द्वारा बनाया जायेगा। पातालेश्वर में तीन लाख से अधिक श्रद्धालु करेंगे पूजा अर्चन शहर के पातालेश्वर धाम में शिवरात्रि के अवसर पर लगभग तीन लाख से अधिक श्रद्धालु भक्त दर्शन करने पातालेश्वर धाम पहुंचेंगे महाशिवरात्रि के अवसर पर विभिन्न धार्मिक संगठनों एवं मारुति नंदन सेवा समिति और महाकाल सेवा समिति द्वारा सुबह से देर रात्रि तक विशाल प्रसादी भंडारे का आयोजन किया जाता है कल शिवरात्रि के दिन लगभग तीन लाख से अधिक श्रद्धालु भक्त पहुंचने की संभावना है जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। - वरिष्ठ नागरिक संगठन मुख्यमंत्री के नाम सौंपेगा ज्ञापन वरिष्ठ नागरिक संगठन की महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट स्थित वरिष्ठ जन सुविधा केंद्र में अध्यक्ष हरनाम सिंह भट्टी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में अनेक विषयों पर चर्चा हुई और अभी तक रेल प्रशासन द्वारा संगठन की रेल समस्याओं की मांगों का निराकरण नहीं किए जाने के विरोध में रेल प्रशासन के विरुद्ध आंदोलन करने और सामाजिक सुरक्षा की राशि रु600/- से बढ़ाकर रु1000/- करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपने का निर्णय लिया। फुटकर व्यापारियों के स्थायी व्यवस्थापन के लिए दिया ज्ञापन फव्वारा चौक में 20 फुटकर कपड़ा व्यवसयियों द्वारा हाथ ठेला में अस्थायी रूप से व्यवसाय कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे जिन्हें अतिक्रमण दस्ते द्वारा हटा दिया गया था। इन व्यापारियों ने ज्ञापन देकर व्यवस्थापन की मांग की है जिससे वे अपने परिवार का भरण पोषण कर सके रावनवाडा में मिला अधजला नग्न शव हत्या की आशंका पुलिस ने शुरू की जांच रावनवाड़ा थाना क्षेत्र के ढाला गांव के करीब कुछ लोगों ने झाडिय़ां के बीच पड़ी एक शव देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां पर एक नग्न शव पड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि शव काफी हद तक जल चुका है और यह शव किसका है यह अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस के अनुसार शव पर चोट के निशान नहीं है लेकिन जिस तरह से उसे जलाकर फेंका गया है इससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस फिलहाल शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है ताकि उससे जुड़ी घटना का पता लगाया जा सके।