Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
07-Mar-2024

बालाघाट! लोकसभा चुनाव में अवैध राशि के परिवहन और लेन-देन पर टीम रखेंगी नजर लोकसभा चुनाव में अवैध राशि के परिवहन और लेन-देन पर प्रशासनिक टीम रखेंगी नजर सरकारी धान के 650 बोरों से लदा ट्रक पुलिस अभिरक्षा में स्लो वोटिंग को गति देने के लिए प्लान होगा तैयार लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों के लिए पुलिस व राजस्व अधिकारियों की संयुक्त बैठक सम्पन्न नगर में निकाली गई भगवान भोलेनाथ की विशाल बारात शंकरघाट में शिव पार्वती का कराया विवाह संपन्न सावन बोले जनपद सदस्यों ने एसडीओ खरे पर सरपंचों से पैसे लेने का जो आरोप लगाया पूरी तरह गलत लोकसभा निर्वाचन के दाैरान होने वाले नगद परिवहन और लेनदेन पर निगरानी को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। 7 मार्च को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने 6 विभागों के अफसरों के साथ बैठक की। इसमें बैंकर्स के अलावा आयकर विभाग जीएसटी आबकारी कोषालय परिवहन रेलवे विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। बालाघाट के राजस्व विभाग खाद्य विभाग और कृषि उपज मंडी के निरीक्षक की जांच दल ने जिला मुख्यालय के गायखुरी मार्ग पर स्थित पटवारी ट्रेनिंग स्कूल के समीप एक ट्रक जो गोंदिया की दिशा में खड़ा पाया गया था ट्रक की जांच किये जाने पर उसमें 650 बोरी सरकारी धान जो की समर्थन मूल्य पर खरीदी गई थी भरी पाई गई। जिसका बाजार मूल्य लगभग 13 लाख रुपये बताया गया है। यह कार्यवाही कलेक्टर गिरीश मिश्रा के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी बालाघाट द्वारा की गई तथा जिला विपणन अधिकारी हिरेन्द्र सिंह रघुवंशी को प्रकरण की एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये गये जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस थाना बालाघाट में विराज राईस मिल गर्रा संचालक गौरव माहेश्वरी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। बालाघाट. जनपद पंचायत बालाघाट के निर्माण सभापति सहित अन्य जनपद सदस्यों द्वारा सहायक यंत्री जेएल खरे पर ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यो के लिये सीसी जारी करने में कमीशन व राशि मांगें जाने का आरोप लगाते हुये उनके स्थानांतरण की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था इस आरोप को सरपंच संघ बालाघाट ने पूरी तरह गलत व निराधार बताया है। लोकसभा निर्वाचन.2024 की तैयारियां अब तेजी से प्रारम्भ होने लगी है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने गुरुवार को पुलिस और राजस्व अधिकारियों की संयुक्त बैठक की। इस दौरान विधानसभा के दौरान उन मतदान केंद्रों पर जहां वोटिंग देर तक चलती रहीं। इसको ठीक करने के उद्देश्य से पृथक से प्लान तैयार करने के सम्बब्ध में विचार लिए गए। बालाघाट मुख्यालय से बैहर रोड में ऑवलाझरी कटिंगटोला के समीप गुरूवार की दोपहर ट्रेक्टर की चपेट में आने से एक साइकिल सवार वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रेक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सुदर्शन पिता हरिशंकर केथवास ६२ वर्ष निवासी भगत सिंह चौक वार्ड नंबर १४ हीरापुर थाना भरवेली निवासी है। बालाघाट मुख्यालय से लामता मार्ग पर बुलेरो वाहन मगरदर्रा के आगे टिटवा नाले में अनियंत्रित होकर पलट जाने से एक युवक की मौत हो गई व अन्य तीन घायल हो गये। बताया गया कि चारों युवक बुधवार की रात वाहन से परसवाड़ा में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। बताया गया कि मृतक निहाल पिता महेश अग्रवाल २५ वर्ष निवासी वार्ड नंबर ३२ नर्मदा नगर बालाघाट व हार्दिक गोस्वामी वेदांत भटेरे और पलाश सोनी चारों बुलेरो वाहन से ६ मार्च की रात परसवाड़ा जा रहे थे। तभी रास्ते में टिटवा नाले में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर एक दिन पूर्व 7 मार्च को शिवभक्तों द्वारा भगवान भोलेनाथ की विशाल शिव बारात नगर के पुराने श्रीराम मंदिर से निकाली गई। जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुये वैनगंगा नदी तट शंकरघाट स्थित शिवमंदिर पहुंच संपन्न हुई। इस शिवबारात में देश की अलग-अलग संस्कृतियों की झलक झांकियों में नजर आई। शहर के अलग-अलग वार्डो से भी झांकियां निकाली गई जो हनुमान चौक में आकर एकजुट होकर विशाल बारात के रूप में शंकरघाट पहुंची। जहां भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती का विवाह संपन्न कराया जावेगा व भंडारा का भी आयोजन किया गया। दूसरे दिन 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से भक्तिमय माहौल में मनाया जावेगा। इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।