जबलपुर के नगर निगम गेट में बेन समाज के आक्रोशित पदाधिकारीयो और समाज के लोगो के द्वारा प्रदर्षन कर धरना दिया गया।जहां बेन समाज के पदाधिकारि ने बताया की उनके द्वारा मार्च माह में महापौर से मिलने के लिए समय मांगा गया था जिसमे महापौर के पीए ने आवेदन लेकर फोन करने की बात कही। 6 दिन तक फ़ोन न उठाने से ऐसा प्रतीत हो रहा है की छोटे समाज को दरकिनार करने की कोशिश की जा रही है जबलपुर में 2 दिनों पहले मदन महल थाना अंतर्गत प्रेम मंदिर के पास एक सनशाइन स्पा सेंटर में नाबालिक स्कूली बच्चियो से काम कराने का मामला सामने आया था। मामला सामने आने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को जेल भेज दिया है। जबलपुर पुलिस ने एक ऐसे जालसाज का गिरोह का खुलासा किया है जो कि असली रुपए लेकर नकली नोट थमा दिया करते थे। लार्डगंज थाना पुलिस ने ऐसे ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो कि नकली नोट देकर असली रुपए देने का वादा किया करते थे। सीएसपी रितेश कुमार शिव ने बताया कि लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि जबलपुर में नकली नोट बनाने का गिरोह संचालित हो रहा है। जबलपुर में जिस प्रकार से शराब दुकान संचालक सिंडिकेट बनाकर मनमानी रेट में शराब बेच रहे हैं उसको लेकर युवा संघर्ष समिति के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन घंटाघर चौक पर पहुंच कर सोपा गया जहां युवक संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने जबलपुर में शराब दुकान संचालकों की मनमानी को लेकर कार्रवाई की मांग की गई है. दिसंबर 2023 को जबलपुर के बदमाश अनिराज नायडू की हत्या करने के बाद से फरार कुख्यात बदमाश छोटू चौबे को जबलपुर पुलिस ने मंगलवार को टीकमगढ़ के जतारा से गिरफ्तार किया है। छोटू चौबे जिले का शातिर बदमाश है जिसके खिलाफ हत्याहत्या के प्रयास मारपीट लूट सहित कई दर्जन मामले जबलपुर और आसपास के जिलों में दर्ज है। जबलपुर पुलिस ने छोटू चौबे को इनामी बदमाश करार दिया है।