क्षेत्रीय
रवि सीजन की मुख्य फसल गेहूं खरीदी को लेकर सरकार द्वारा पंजीयन कराए जा रहे हैं । भोपाल सहित मध्य प्रदेश में इस बार पिछले वर्ष की तुलना में अभी तक कम किसानों ने पंजीयन कराया है । जिसके चलते शासन ने एक बार फिर गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन की तारीख को बढ़ा दिया है । पहले 1 मार्च तक गेहूं के पंजीयन की तारीख थी । जिसे बढ़ा कर 6 मार्च किया गया था । लेकिन 6 मार्च तक भी किसानों ने कम संख्या में पंजीयन कराया । इसके बाद सरकार को एक बार फिर इस तारीख को बढ़ाना पड़ी है । सरकार ने से बढ़कर अब 10 मार्च कर दिया है ।