Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
07-Mar-2024

#मध्यप्रदेश प्रदेश की तत्कालीन #शिवराज_सिंह_चौहान सरकार ने #आबकारी विभाग की नई नीति को बनाकर शराब कारोबारी पर लगाम कने की कोशिश की थी । लेकिन वर्तमान समय में शराब कारोबारी नियमों को तक पर रखकर मनमर्जी से शराब की दुकानें संचालित कर रहे हैं । ऐसी ही एक बानगी राजधानी भोपाल के आसाराम चौराहा स्थित शराब दुकान पर सामने आई है । जहां सुबह से लेकर रात 12:00 बजे तक शराबी खुलेआम शराब की दुकान के पास बैठकर जाम झलकते नजर आते हैं । जबकि तत्कालीन शिवराज सरकार ने शराबियों पर लगाम लगाने के लिए शराब दुकान के आसपास किसी भी तरह की गुमटी या दुकान रखने पर पाबंदी लगा दी थी । इतना ही नहीं अहातों बंद करने का उद्देश्य यह था कि कोई भी शराबी शराब की दुकान के आसपास बैठकर शराब नहीं पिए । लेकिन राजधानी भोपाल के आसाराम चौराहा स्थित शराब की दुकान के चारों ओर रात 12:00 बजे तक शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है । इतना ही नहीं जब इस पूरे मामले को लेकर मीडिया ने शराब की दुकानदार से बात करने की कोशिश की तो शराब की दुकान संचालित करने वाले लोगों ने दादागिरी दिखाना शुरू कर दी ।