कलेक्टर की फटकार पर भी नही सुधरी अस्पताल की हालत शहर के मॉडल जिला हॉस्पिटल में स्वास्थ्य एवं सफाई व्यवस्था लचर बनी हुई है कुछ दिनों पहले ही कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने अस्पताल का निरीक्षण किया था जिसमे कलेक्टर ने फटकार के साथ अधिकारियों को बेहतर सुविधा बनाने के निर्देश दिए थे।उसके बाद भी जिम्मेदारों को सुध नही है। अस्पताल में मरीजों को ले जाने के लिए स्ट्रेचर नही यदि है ओर है तो उसके चक्के टूटे हुए है ड्रेसिंग रूम में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। स्थाई रूप से व्यवस्थापन करने सौंपा ज्ञापन जय भीम सेना के साथ संयुक्त सामाजिक संगठन एवं छिन्दवाड़ा शहर के फुटकर व्यापारियों द्वारा राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन दिया गया व्यापारियों ने ज्ञापन में कहा कि उन्हें बेरोजगार कर दिया गया है जिससे ऐसे हजारों परिवार के सामने जीवन यापन का संकट उत्पन्न हो गया है जबकि शहर के मुख्य मार्गो में भी जहाॅं भीड़ अधिक रहती है और आवागमन हमेशा बाधित रहता है वहाॅं पर ऐसी कोई बड़ी कार्यवाही नहीं की गयी है इस दौरान सामाजिक संगठन एवं फुटकर व्यापारी उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री ने लाइव प्रसारण पर किया संबोधित कलेक्ट्रेट के सामने मैदान में कृषि एवं सहकारिता सम्मेलन का आयोजन किया गया। आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के सभी जनता को संबोधित किया गया इसी क्रम में छिंदवाड़ा में भी लाइव प्रसारण का आयोजन किया गया। जिसमे भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू नगर निगम प्रतिपक्ष नेता विजय पांडे कांग्रेस से भाजपा में आए सातों पार्षद छिंदवाड़ा एसडीम सुधीर जैन कृषि विभाग के अधिकारी जितेंद्र सिंह व बड़ी संख्या आम जन उपस्थित रहे। महिलाओं ने सीखा वॉटर टेस्टिंग की प्रकिया आज भरतादेव वाटर प्लांट में अपर कलेक्टर सह आयुक्त नगर पालिक निगम के०सी० वोपचे के निर्देशो के परिपालन में स्व सहायता समूह की महिलाओं को जल मे गुणवत्ता परीक्षण का 1 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक के रूप में ए.वी. कोडापे लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग से केमिस्ट एंव नगर पालिक निगम से सहायक यंत्री विवेक चौहान उपयंत्री रोहित सूर्यवंशी सहित दो स्व सहायता समूह से 10 महिलाओं ने प्रशिक्षण में सहभागिता दिया। प्रशिक्षण में महिलाओं को वाटर टेस्टिंग की प्रक्रिया को समझाया गया तथा लैव में वाटर टेस्ट कर सिखाया गया। कल से होगा टीकाकरण अभियान का आरंभ टीबी की बीमारी से बचाव के लिए वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ ज़िले में दिनांक 7 मार्च से किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत ज़िले से सर्वे के माध्यम से कुल 5 लाख लोगो को चिन्हित एवं टीबी विन पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। इस अभियान में गाइड लाइन अनुसार पाँच साल पहले के टीबी मरीज़ तीन साल पुराने टीबी मरीज़ों के संपर्क व्यक्ति अतिकुपोषित व्यस्क डायबिटीज से ग्रसित वयस्क 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति एवं धूम्रपान करने वाले व्यक्तियों को इस टीकाकरण अभियान में शामिल किया जाएगा। स्वच्छ सर्वेक्षण में छिंदवाड़ा ने जीते उपहार मध्य प्रदेश शासन द्वारा स्वच्छता प्रेरणा सप्ताह के अंतर्गत भोपाल के मोतीलाल नेहरू ग्राउंड में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित कैबिनेट में अन्य मंत्री तथा राज्य स्तरीय अधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम में नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा को स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के लिए सम्मानित किया गया। जिसमे एक से 10 लाख की जनसंख्या वाले शहरों में प्रदेश स्तर पर सिटीजन फीडबैक देने पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया सिटी ब्यूटीफिकेशन प्रतियोगिता में सबसे सुंदर वाटरफ्रंट पर तृतीय स्थान प्राप्त किया व स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अंतर्गत 10 निकायों से अधिक वाले जिलों में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। हॉकी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ जिला हॉकी संघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ नागपुर रोड के इनर ग्राउण्ड में हुआ। प्रतियोगिता में जिले की आठ टीमें भाग ले रही है वहीं प्रतियोगिता का 10 मार्च को पुरुस्कार वितरण के साथ समापन होगा। महिला कांग्रेस सेवादल की बैठक संपन्न हुई जिला महिला कांग्रेस सेवादल कि आज लोकसभा चुनाव को लेकर वार्ड नं 13 चूना भट्टा कैलाश नगर में महिला कांग्रेस सेवादल की बैठक हुई जिसमें आगामी चुनाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए और रूपरेखा तैयार की गई। सड़क हादसे में एक की मौत दो युवक गंभीर घायल नवेगांव थाना क्षेत्र में मडका थाना के पास एक तेज रफ्तार पिकअप और दो पहिया वाहन की टक्कर हो गई इस हादसे में बाइक में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है वही दो अन्य गंभीर रूप से घायलों को सामुदायिक अस्पताल जुन्नारदेव पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन और दो पहिया वाहन आमने-सामने से आ रहे थे इसी बीच दोनों वाहनों में तेज भीड़त हुई और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई घायलों का उपचार सामुदायिक अस्पताल जुन्नारदेव में कराया गया है जहां से उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। नाबलिक के साथ दुष्कर्म कर शमशाम में दफनाया जुन्नारदेव थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म कर उसे मौत के घाट उतार दिया इसके बाद उसने शव को ले जाकर शमशान घाट में दफना दिया। पुलिस ने 12 घंटे में ही घटना को सुलझा दिया। जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय सोनू पन्द्राम जुन्नारदेव के धानाखेड़ा का रहने वाला है। जो दो दिन पहले अपनी बुआ के यहां खेरवानी आया हुआ था। मंगलवार के दिन उसकी बुआ खेत गई थी घर पर 7 वर्षीय नाबालिक अकेली थी। आरोपी ने अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया जब उसने इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और बेहोश होने पर गला दबाकर उसे मौत की घाट उतार दिया।