Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-Mar-2024

गांव में बिक रही अवैध शराब को बंद कराने महिलाए हुई लामबंद वनग्राम नवेगांव को विस्थापन करने ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार वन्यप्राणी फसलों को पहुंचा रहे नुकसान सैकड़ो आदिवासी महिलाओं ने अतिक्रमण के विरुद्ध खोला मोर्चा । जिला पँचायत सदस्य स्मिता तेकाम ने अतिक्रमण हटाने तहसीलदार को दिया आवेदन । परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुकड़ा अंतर्गत ग्राम ठाकुरटोला में धड़ल्ले से बिक रही अवैध कच्ची पक्की शराब पर पूरी तरह पाबंदी लगाने गांव की महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है। महिलाएं लामबंद होकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर अवैध शराब बिक्री बंद कराने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। बालाघाट। जिले के वन परिक्षेत्र लालबर्रा सामान्य के अन्तर्गत वन ग्राम नवेगांव व चिखलाबड्डी के ग्रामीणों ने विस्थापन किये जाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि वन्यप्राणी के द्वारा खेतों में लगाई गई फसलों को चरपट कर नुकसान पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कलैक्टर से गुहार लगाई है कि शीघ्र नवेगांव और चिखलाबड्डी को दूसरी जगह विस्थापित किया जाए। लामता तहसील के अंतर्गत बढ़ते अतिक्रमण को देखते हुए स्मिता तेकाम सैकड़ो आदिवासी महिलाओ के साथ अतिक्रमण कर्ता कंचन तेकाम के विरुद्ध थाना लामता और तहसीलदार कार्यालय लामता में शिकायत दर्ज कराई गई है । अतिक्रमणकर्ता कंचन तेकाम लामता निवासी है गत दिनों पहले कंचन तेकाम द्वारा आदिवासी ग्राम खैरा की शासकीय जमीन पर लगभग 3 एकड़ भूमि में अवैध रूप से बड़े बड़े पेड़ो को अवैध कटाई करके कब्जा किया है जिसपर तहसीलदार लामता ग्राम खैरा की आदिवासी महिलाओं की शिकायत पर अतिक्रमण का प्रकरण दर्ज कर शासनात्मक कार्यवाही कर शासकीय भूमि से बेदखल आदेश पारित कर अर्थदंड की कार्यवाही किये जाने के बावजूद आज सुबह कंचन तेकाम एवँ कैलास बंशकार द्वारा शिकायतकर्ता महिलाओं के साथ अभद्र गाली गलौच करते हुए मारने पीटने की धमकी देने का मामला थाना लामता में दर्ज हुआ है । जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट अंतर्गत शाखा और समिति के कर्मचारीगण निर्देशों का माइक्रो स्तर पर कार्य करना सुनिश्चित करे। उक्ताशय के निर्देश ६ मार्च को डा गिरीश कुमार मिश्रा कलेक्टर व बैंक प्रशासक के मार्गदर्शन में आयोजित शाखा प्रबंधको सुपरवाइजर के बैंक शाखा और समिति के कार्यों की मासिक समीक्षा के दौरान आर. सी. पटले बैंक सीईओ द्वारा दिए गए। श्री पटले ने समीक्षा के दौरान पाया कि शाखाओं द्वारा लक्ष्य की पूर्ति नही किए जाने के चलते आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए।बैंक सीईओ आर.सी. पटले ने सर्वप्रथम प्रधानमंत्री जन मन योजना अंतर्गत पात्र कृषकों को समय सीमा में नियमानुसार केसीसी जारी किए जाने निर्देश दिए।