क्षेत्रीय
राजधानी भोपाल में अवैध कालोनी काटने वाले बिल्डरों की अब शामत आने वाली है । खासकर नरेला विधानसभा क्षेत्र में अवैध रूप से कॉलोनी काटकर प्लाट बेचने वाले बिल्डरों की अब खैर नहीं है। दरअसल नरेला विधानसभा क्षेत्र के विधायक और मंत्री विश्वास सारंग उनके क्षेत्र में दौरा करने पहुंचे थे । इस दौरान उन्हें अवैध कॉलोनी काटकर भोले भाले लोगों को ठगने की शिकायत मिली जिस पर मंत्री सारंग धड़क उठे और उन्होंने राजस्व अमला और नगर निगम के अधिकारियों को इस तरह के अवैध कालोनी काटने वाले बिल्डरों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए ।