Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-Mar-2024

मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। जबलपुर नगर निगम के एक कार्यक्रम में शामिल होने मानस भवन पहुंचे राकेश सिंह ने कहा कि अब लोकसभा चुनाव आ गया है तो राहुल गांधी महाकाल भी जाएंगे और देश के अन्य मंदिरों में भी क्योंकि जब चुनाव आते है तभी कांग्रेस को भगवान की याद आती है। जबलपुर में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से चौंकाने वाला कारनामा सामने आया है। यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने एग्जाम का टाइम टेबल जारी कर दिया। एडमिट कार्ड भी दे दिए लेकिन जब परीक्षार्थी पेपर देने पहुंचे तो हैरान रह गए। स्टूडेंट्स ने पाया कि यूनिवर्सिटी में पेपर को लेकर कोई तैयारी ही नहीं है. अफसरों से पूछने पर उन्होंने परीक्षा होने से ही इंकार कर दिया है. जबलपुर के हनुमान ताल थाना क्षेत्र अंतर्गत देर रात एक युवक को कुछ युवकों द्वारा गोली मार कर घायल कर दिया गया जहां घायल युवक के द्वारा पूरे मामले की शिकायत हनुमान ताल थाने में की गई जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जबलपुर के नगर निगम के उप यंत्री के साथ कर्मचारी नेता के द्वारा की गई मारपीट का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा जहां जबलपुर के एसपी कार्यालय में संपूर्ण ब्राह्मण मंच और अन्य सामाजिक संगठनों के द्वारा कर्मचारी नेता राम दुबे के समर्थन में एक ज्ञापन सोपा गया जहां संपूर्ण ब्राह्मण मंच और अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा निष्पक्ष जांच की मांग की गयी. जय महाकाल संघ सदर जबलपुर द्वारा खम्बताल मार्केट के सामने कैंट सदर में आयोजित तीन दिवसीय शिव कथा के दूसरे दिन भी मंगलवार 5 मार्च को भगवान भोलेनाथ की कथाओं का वर्णन किया गया। जय महाकाल संघ द्वारा 4 मार्च से 6 मार्च तक संगीतमय शिव कथा का आयोजन किया जा रहा है।इस आयोजन के दौरान प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक शिव कथा का वाचन किया जा रहा है ।