क्षेत्रीय
प्रधानमंत्री #नरेंद्रमोदी मोदी ने #पश्चिमबंगाल बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले के बारासात में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश की मुख्यंत्री #ममता_बनर्जी बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बंगाल पर टीएमसी नाम का जो ग्रहण है वो राज्य के विकास को आगे नहीं बढ़ने दे रहा है। आपको #इंडी गठबंधन को हराना है। देश के कोने-कोने में कमल खिलाना है। नारी वंदन का इतना बड़ा भव्य समारोह नारी सम्मान में कमल के सम्मान में सब माताओं-बहनों से आग्रह है कि अपना मोबाइल फोन निकालिए फ्लैश लाइट चालू कीजिए। ये नारी सम्मान नारी शक्ति के सामर्थ्य का परिचय है। आज नारी शक्ति पूरे देश को अपने सामर्थ्य का परिचय दे रही है।