Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
05-Mar-2024

1. कांग्रेस के सात पार्षदों ने थामा भाजपा का दामन जिले में एक बार फिर सियासत गरमा गई है। दिन भर से कांग्रेस के पार्षदों के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर देर शाम विराम लग गया। ताजा घटनाक्रम में कांग्रेस के सात पार्षदों ने भोपाल जाकर शहरी विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात करने के बाद भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन करने वाले पार्षदों में चंदू ठाकरे भूरा भावरकर जगदीश गोदरे लीना तिरगाम दीपा माहोरे बबलू विश्वकर्मा सहित अन्य साथी शामिल है। अब नगर निगम में कुल 48 पार्षद में से सात पार्षदों ने पाला बदल लिया है। 2. डी जे बजाने पर अमरवाड़ा पुलिस ने डी जे किया जप्त हाई कोर्ट द्वारा तेज आवाज में स्पीकर डीजे आदि पर प्रतिबंध के बाद भी शिकायते लगातार मिल रही है ऐसा ही एक मामले में सोमवार देर रात अमरवाड़ा के स्वागत लॉन के पास तेज़ आवाज़ में डी जे बजने की शिकायत पर पुलिस ने महिंद्रा पिकअप वाहन से 6 नग डी जे बॉक्स व डी जे मशीन तेज आवाज़ में डी जे बजाने पर जप्त कर लिया गया। डी जे संचालक के विरूद्ध म प्र कोलाहल अधिनियम की धारा 15 तथा 188 ipc के तहत मामला पंजीबध किया गया है। 3. भाजपा का शहर सरकार पर आरोप नही है स्वच्छता पर ध्यान भाजपा के पूर्व निगम अध्यक्ष आज पार्षदों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर से शहर की स्वच्छता और पानी की समस्या जैसे अन्य विषयों को कलेक्टर के समक्ष रखा और शहर सरकार और पदाधिकारियों पर ध्यान न देने का आरोप लगाते हुए पूर्व में भाजपा के कार्यकाल को बेहतर बताया। वहीं जल्द से जल्द निराकरण का आश्वासन कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा दिया गया। 4. अवैध शराब विक्रेताओं पर कार्यवाही पुलिस ने की कार्यवाही सोमवार शाम को अमरवाड़ा पुलिस अवैध शराब विक्रेताओं पर कार्यवाही करते हुए बायपास स्थित मयंक ढाबा राजपूत ढाबा सहित सभी ढाबो पर जांच अभियान चलाया जिसमे ग्राम सालीबाड़ा में हरिओम वर्मा पिता धनराज वर्मा निवासी सालीबाड़ा शारदा के क़ब्ज़े से 15 पाव देशी व मसाला शराब तथा यशवन्त पिता दुबेलाल ठाकुर निवासी जगतदेव मोहल्ला अमरवाड़ा के क़ब्ज़े से 8 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। 5. कम वोल्टेज से परेशान रहवासियों का अनोखा प्रदर्शन कम वोल्टेज होने के कारण खापा भाट के रहवासियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। रहवासियों ने बताया कि लगातार कम वोल्टेज के कारण घरों के इलेक्ट्रॉनिक समान खराब हो रहे हैं लगातार शिकायतों के बाद भी समस्याओं का निराकरण नही हो पा रहा है इसी के चलते वार्ड के निवासियों ने आगामी लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने इलेक्ट्रिक पोल पर वोल्टेज नहीं तो वोट नहीं की तख्ती लगा दी है। 6. कंपनी के कर्मचारी और सिक्योरिटी गार्ड सिविल सर्जन के अधीन करेंगे कार्य जिला अस्पताल की व्यवस्थायें सुधारने के लिये कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया की हाईट्स/ यूडीएस कंपनी के कुल स्टाफ में से 55 कर्मचारी और 13 सिक्योरिटी गार्ड्स जिला चिकित्सालय में सिविल सर्जन के अधीन कार्य संपादित करेंगे। सिविल सर्जन द्वारा इनकी उपस्थिति की मॉनिटरिंग की जायेगी और प्रमाणित उपस्थिति पत्रक के उपरांत ही इनका वेतन आहरण किया जायेगा। इस संबंध में छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के अधीक्षक समन्वय स्थापित करने का कार्य करेंगे। 7. जनसुनवाई में सुनी गई 182 आवेदकों की समस्यायें कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 182 आवेदकों की समस्यायें सुनी । इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर ने विभिन्न आवेदनों में तत्काल प्रकरण नोट कराते हुए तत्परता के साथ निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। 8. छिंदवाड़ा नगर निगम भोपाल में सम्मानित मध्य प्रदेश शासन द्वारा स्वच्छता प्रेरणा सप्ताह के अंतर्गत भोपाल के मोतीलाल नेहरू ग्राउंड में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित कैबिनेट में अन्य मंत्री तथा राज्य स्तरीय अधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम में नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा को स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के लिए सम्मानित किया गया। जिसमे स्वच्छ सर्वेक्षण के फीडबैक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शहरों में 1 से 10 लाख की जनसंख्या वाले शहरों में प्रदेश स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर महापौर विक्रम अहके ने सम्मान प्राप्त किया। सिटी ब्यूटीफिकेशन प्रतियोगिता पुरुस्कार में नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा को सबसे सुंदर वाटरफ्रंट में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इन सभी सम्मान एवं पुरुस्कारों को नगर निगम के पूर्व आयुक्त राहुल सिंह कार्यपालन यंत्री एवं स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी ईश्वर सिंह चंदेली उपयंत्री एवं सहायक नोडल अधिकारी अभिनव कुमार तिवारी पीआईयू पुष्पेंद्र शर्मा आयुष्मान बेलसरे सहित अन्य उपस्थित रहे। 9. शराब बिक्री रोकने ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार ग्राम पंचायत भानादेहि में अवैध शराब बिक्री के विरोध में ग्रामीणों ने सरपंच सहित बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर को शिकायत कर कार्रवाई की की मांग। 10. एसपी मनीष खत्री ने सुनी समस्याएं आज कंट्रोल रूम में एसपी मनीष खत्री द्वारा जनसुनवाई आयोजित की गई जिसमें आम जन ने अपनी समस्याओ को एसपी से अवगत कराया। एसपी मनीष खत्री ने आवेदकों की समस्याओं को सुना और जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया। 11. आरटीओ ने पचमढ़ी-भूराभगत मार्ग में की जांच परिवहन विभाग के जांच दल द्वारा आज पचमढ़ी-भूराभगत मार्ग पर वाहनों की सघन जाँच की गई जिसमें परिवहन जांच दल द्वारा सवारी बसों ऑटो रिक्शा और सभी प्रकार के यात्री वाहनों सहित अन्य सभी छोटे-बड़े वाहनों की फिटनेस संबंधी बारीकी से जाँच की गई। चालानी कार्यवाही करते हुये 29 वाहनों 32500 रूपये का जुर्माना लिया गया। 12. पुलिस प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न प्रधान आरक्षक इंडक्शन कोर्स कर दिनांक 30 जनवरी से 5 मार्च तक पुलिस प्रशिक्षण आज कंट्रोल रूम में संपन्न हुआ जिसके बाद पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। 13. वरिष्ठ नागरिक महामंच में हुआ कार्यकारिणी का गठन वरिष्ठ नागरिक सेवा केंद्र में आज नई कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष और कार्यकरणी का गठन हुआ जिनका शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद आवश्यक विषयों पर चर्चा की गई। वहीं नए सदस्यों को पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी गई।