Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
05-Mar-2024

क्यों भड़के बालाघाट कलेक्टर? क्यों भड़के बालाघाट कलेक्टर? धीमी निर्माण गति देख नाराज हुए कलेक्टर:विभाग को नोटिस जारी करने के निर्देश गोंदिया की ओर जा रहे धान का अवैध परिवहन करने वाले तीन ट्रकों को पकड़ा जनपद सदस्यों ने सहायक यंत्री खरे का स्थानांतरण करने कलेक्टर से लगाई गुहार मांगों पर शीघ्र अमल नहीं किया गया तो आमरण अनशन करने दी चेतावनी सरेखा ओवरब्रिज और अंडरपास ब्रिज से गोंदिया रोड पर आवागमन केवल दुपहिया वाहनों को मुश्किल से हो पा रहा है। वहीं ओवरब्रिज और अंडरपास ब्रिज बनने से आवागमन को जिस मार्ग से प्रशासन ने डायवर्ट किया था वह मार्ग भी जगह-जगह से खराब हो गया है। मंगलवार को कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए शंकरघाट और महामृत्युंजय घाट में मेले के डायवर्ट मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें ना केवल वैकल्पिक डेंजर रोड बल्कि नवेगांव तक सड़क खराब मिली।सरेखा ओवरब्रिज और अंडरपास का काम की धीमी गति को देखते हुए कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने असंतोष जाहिर किया है। इसमें उन्होंने संबंधित विभाग को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने ओवरब्रिज और अंडरपास ब्रिज के निरीक्षण के दौरान कहा कि कार्य की प्रगति अत्यंत धीमी है। बालाघाट जिले से गोंदिया महाराष्ट्र में मिलिंग के लिये अवैध रूप से धान का परिवहन किया जाता है। जिससे वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जिले के थाना क्षेत्रों में धान का परिवहन करने वाले वाहनों को रोककर दस्तावेजों की जांच की जा रही है। जिसके चलते सोमवार की रात ग्रामीण थाना पुलिस ने गोंदिया की ओर जा रहे तीन वाहनों को नवेगांव में रोका गया। वाहन चालक द्वारा संतोषजनक दस्तावेज नहीं दिये जाने पर तीनों वाहनों को पुलिस ने थाना में खड़ा करवाया। मॉयल नगरी भरवेली के ग्रामीणों ने भरवेली के बाजार चौक के अंदर बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान ज्ञापन सौंपने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि भरवेली बाजार चौक में सकरा मार्ग है वहीं शराब की भी दुकान है एवं बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान भी है। जहां भरवेली में स्थित सीआरपीएफ बटालियन के बड़े वाहन बाजार में सामान खरीदने आते है तो रोड किनारे खड़ा कर देते है जिससे मार्ग सकरा होने से आवागमन में परेशानी होती है और दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। उन्होंने कहा कि बाजार चौक में बड़े वाहनों की आवा-जाही पर रोक लगाई जाए जिससे यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सकें। बैहर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिठली के ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर गांव में शासकीय गौठान और आखर मैदान में किए गये अवैध अतिक्रमण को शीघ्र हटाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में स्थित गौठान और आखर मैदान में कुछ लोगों ने पक्का निर्माण कर अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया है। जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत में भी गई लेकिन पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाने कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि शीघ्र आखर मैदान से अतिक्रमण हटाया जाये। जनपद पंचायत बालाघाट निर्माण सभापति सहित जनपद सदस्यों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जे.एल खरे सहायक यंत्री जनपद पंचायत बालाघाट का शीघ्र स्थानांतरण किये जाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। इस दौरान जनपद सभापति भुवनेश्वर रजक व जनपद सदस्य एकता संघ बालाघाट जिलाध्यक्ष महेश शरणागत ने बताया कि सहायक यंत्री खरे द्वारा पंचायत में होने वाले निर्माण कार्यो सरपंचों से सांठ गांठ कर कमीशन लेकर तकनीकि स्वीकृति जारी की जाती है। उन्होंने कहा कि हमारी मांगों पर शीघ्र अमल नहीं किया गया तो सभी जनपद सदस्य आमरण अनशन करने बाध्य होंगे।